सात साल की बच्ची की अधेड़ से करा दी शादी
चंद रुपये के लालच में मां-बाप ने ही कर दिया मासूम बच्ची का सौदा
खगड़िया। (voice4bihar desk)। बाल विवाह रोकने के लिए देश में कड़े कानून बनाये गये हैं। इस समाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए बिहार सरकार ने मानव श्रृंखला से लेकर जागरूकता अभियान तक चलाया। बावजूद इसके इस सामाजिक कुरीति का अब तक अंत नहीं हुआ है। तभी तो खगाड़िया जिले से बाल विवाह से जुड़ा एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है जहां मां-बाप ने चंद रुपये के लालच में अपनी सात साल की बच्ची की शादी 45 साल के विधुर से करा दी।
बच्ची को मेला दिखाने के बहाने ठाकुरबाड़ी में ले जाकर जबरन उसकी शादी अधेड़ सुशील कुमार मिश्र से करा दी गयी। विवाह के दौरान बच्ची के माता-पिता के अलावा गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे। मामला भरखण्ड ओपी इलाके का है। भरतखण्ड सहायक थाना पुलिस ने बच्ची के चाचा के आवेदन पर लड़की के माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपी अपने घरों को छोड़कर फरार हैं।
विज्ञापन
बताया जाता है दुल्हा सुशील कुमार मिश्रा ने शादी कराने को लेकर रुपये देने का प्रलोभन बच्ची के पिता को दिया था। इसके बाद बच्ची के मां-बाप शादी कराने को राजी हो गए। बच्ची को मेला दिखाने के बहाने कन्हैया चक ठाकुरबाड़ी ले जाया गया। वहां रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से सात साल की बच्ची की शादी 45 साल के अधेड़ सुशील के साथ करा दी गयी। बताया जाता है कि शादी के दौरान बच्ची रोती-बिलखती रही। इसके बावजूद मां-बाप ने खुद मौजूद रहकर अपनी मासूम बच्ची की शादी अधेड़ से करा दी।
बताया जाता है कि सुशील की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी की मौत हादसे में हो गयी थी। इधर, पुलिस का कहना है कि बाल विवाह के मामले में पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो थानों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।