रीयल मी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया 5G फोन
फ्लिपकार्ट पर 4 जून को 12 बजे से शुरू होगी इस फोन की सेल
पटना (voice4bihar desk)। भारत के बाज़ार में अभी रेडमी को अपना फोन लाए हुए कुछ ही दिन हुए थे कि उसकी भारतीय बाज़ार में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी रीयल मी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन लाकर तहलका मचा दिया है। रीयल मी कंपनी ने सोमवार को अपना नया फोन realme X7 max 5G फोन बाजार में लांच किया है।
विज्ञापन
इस फोन में 6nm का mediatek dimensity 1200 प्रोसेसर लगा है। ये प्रोसेसर mediatek का सबसे बेहतरीन प्रॉसेसर है। Realme X7 भारत में वो पहला फोन होगा जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। काफी छोटा प्रोसेसर होने की वजह से इस फोन में 4500mah की बैटरी होने के बाद भी इसमें बैटरी की खपत को काफी हद तक कम करेगा। इस फोन का स्क्रीन 6.49 इंच का है।
सुपर amoled डिस्प्ले के साथ ही इस फोन की स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ चलने वालों को काफी आरामदायक अनुभव देगी। पीछे की तरफ इस फोन में 3 कैमरे 64mp, 8mp और 2mp के हैं। आगे की तरफ 16mp का एक कैमरा है। यानी कि रीयल मी ने अपने कैमरे पर इस बार खास ध्यान दिया है। कंपनी के अनुसार यह फोन 50w के फास्ट चार्जर की मदद से 0-50% मात्र 16 मिनट में चार्ज हो जायेगा। हालांकि मोबाइल फोन के डिब्बे में कंपनी ने 64w का चार्जर दिया है।
यह फोन रीयल मी का version 2.0 ui के साथ आयेगा जो कि एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 4 जून को 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन भारतीय बाज़ार में दो वैरिएंट 8/128 जिसकी कीमत ₹26,999 होगी और 12/256 जिसकी कीमत 29,999 है, में उपलब्ध होगा।