Header 300×250 Mobile

संक्रमण घटा पर बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

लॉकडाउन की अवधि पिछले तीन हफ्ते में हो गयी 1562 लोगों की मौत

780

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। पांच मई को जब बिहार में सरकार ने लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी तब यहां एक दिन में 14,836 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। आज एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 4,002 हो गयी है। हालांकि पांच मई से अब तक यानी पिछले तीन हफ्ते में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1562 है। बिहार में इतने दिनों में किसी भी माह में मृतकों की यह संख्या सर्वाधिक है।

विज्ञापन

पिछले तीन हफ्तो के दौरान छह मई को एक दिन में सर्वाधिक पीडि़तों के सामने आने के रिकॉर्ड छह मई को बना जब कुल 15,126 मामले मामले सामने आये। एक दिन में सर्वाधिक मौतों का रिकॉर्ड 23 मई को बना इस दिन पूरे राज्य में कुल 107 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। बिहार में इस बीमारी से अब तक कुल 4549 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1143 लोगों की मौत केवल राजधानी पटना में हुई है। लॉकडाउन के चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव में कमी आने के चलते विशेषज्ञ भी लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में थे। इसी को देखते हुए सरकार ने इसे फिलहाल एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.