Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

जल संरक्षण के लिए आरएसएस चलाएगा पूरे देश में अभियान

15 अप्रैल से तीन माह तक चलेगा "हर बूंद अनमोल" अभियान

422

- Sponsored -

- sponsored -

जल संरक्षण के लिए नदी, तालाब व अन्य जलस्रोतों को किया जाएगा पुनर्जीवित

Voice4bihar desk. पूरे देश में जल संकट की भयावह समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देशभर में जलाशयों का जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण का संकल्प लिया है। संघ के स्वयंसेवक 15 अप्रैल से 15 जुलाई तक अभियान चलाकर नदी, तालाब व अन्य जल स्रोतों को पुनर्जीवित करेंगे।

विज्ञापन

संघ ने इस अभियान को “हर बूंद अनमोल” नाम दिया गया है। इस दौरान स्वयंसेवक आम लोगों के सहयोग से नदियों-तालाबों का गहरीकरण, गाद हटाने और उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का काम करेंगे। स्थानीय लोगों को भी इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों हिन्दू मंदिर : इशा फाउंडेशन

सरकारी नियंत्रण से मंदिरों को मुक्त कराने की इशा फाउंडेशन की मुहिम से अब तक करोड़ों लोग जुड़ चुके हैं। फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि करीब एक महीने से कुछ ही अधिक समय में तमिलनाडु के मंदिरों को मुक्त करने के अभियान के तहत तीन करोड़ से अधिक लोगों ने राज्य के मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त रखने की इच्छा जताई है। विहिप ने भी देशभर में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की मांग उठाई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.