Header 300×250 Mobile

सासाराम नगर परिषद के उपाध्यक्ष बने बिहारी

नप उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कुशवाहा का पांचवा चेहरा

नगर परिषद के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद समर्थकों के साथ बिहारी कुमार।
1,123

- sponsored -

- Sponsored -

रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

Voice4bihar news. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर महीनों पूर्व आए अविश्वास प्रस्ताव के बाद बुधवार को वोटिंग प्रक्रिया के तहत नए उपाध्यक्ष का निर्वाचन हुआ, जिसमें बिहारी कुमार 34 वोट प्राप्त करते हुए इस पद पर काबिज हुए। बिहारी कुमार संभवत: इस नगर परिषद के आखिरी उपाध्यक्ष होंगे। उल्लेखनीय है कि सासाराम अब नगर परिषद की बजाय नगर निगम में उत्क्रमित हो चुका है। ऐसे में अब यहां मेयर व उपमेयर के चुनाव होंगे।

जिला योजना समिति के सदस्य भी रह चुके हैं बिहारी

विज्ञापन

बिहारी कुमार सासाराम नगर परिषद की राजनीति में पिछले दो दशक से सक्रिय हैं। हालांकि नगर परिषद सदस्य बनने का मौका इन्हें सिर्फ दो बार मिल सका है। एक बार जिला योजना समिति के सदस्य भी बिहारी रह चुके हैं। आज की वोटिंग की बात करें तो बिहारी कुमार के अलावा उपाध्यक्ष पद के दावेदार रविंद्र कुमार गुप्ता भी थे, लेकिन रविंद्र गुप्ता को महज 4 वोट से संतोष करना पड़ा। बिहारी कुमार को 34 वोट प्राप्त हुए जबकि एक पार्षद धनंजय कुमार अस्पताल में भर्ती होने के कारण उपाध्यक्ष पद के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके।

समर्थकों के साथ बिहारी कुमार।
समर्थकों के साथ बिहारी कुमार।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के करीबियों में गिने जाते हैं बिहारी

एक बार फिर नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद की कुर्सी पर कुशवाहा पार्षद का कब्जा कायम रहा। इसके पूर्व विजय महतो, चंद्रशेखर प्रसाद, मोहन महतो और रामकृपाल महतो जैसे दिग्गज कुशवाहा नेता नगर परिषद में उपाध्यक्ष रहे हैं। इस तरह से बिहारी कुमार पांचवें ऐसे कुशवाहा नेता बने, जिन्होंने नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। बिहारी कुमार एक बार सासाराम विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत भी आजमा चुके हैं। फिलहाल कांग्रेस की दलगत राजनीति में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के करीबियों में गिने जाते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.