Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

अपराधियों ने लूटी टमाटर लदी पिकअप वैन

258

- sponsored -

- Sponsored -

बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

रोहतास। गुरुवार की देर रात अपराधियों ने टमाटर लदी पिकअप वैन लूट ली। लूटी गयी वैन का नंबर जेएच 02 ए एन 4683 बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस वैन की तलाश में जुटी हुई है।

चेनारी से टमाटर लेकर चली थी वैन

लूटी गयी पिकअप वैन पर टमाटर की लोडिंग रोहतास जिले के चेनारी इलाके से हुई थी। चेनारी से चलकर आसनसोल जाने के दौरान बुढ़वा महादेव शिव मंदिर के आसपास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पिकअप लूट ली है। चतरा निवासी चालक मोती राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस कप्तान आशीष भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है ।

विज्ञापन

पूर्व में भी हुई है पिकअप लूट

23 नवम्बर की देर रात कैमूर जिले के पुसौली से रोहतास के डेहरी जाने के दौरान लुटेरों ने दिल्ली कोलकाता नेशनल हाइवे–2 से बोलोरो पिकअप लूटते हुए चालक को मारपीट कर छोड दिया था। पुसौली निवासी चालक संतोष केसरी के बयान पर बोलोरो पिकअप संख्या यूपी 67पी/1560 को माल लोडिंग के लिए बुक करके डेहरी ले जाने के दौरान लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जनवरी महीने में चिरौंजी लोडेड ट्रक हुआ था आगवा

छत्तीसगढ़ से रोहतास आने के क्रम में थाना क्षेत्र के फोरलेन पर कंचनपुर लेरूआ के पास अपराधियों ने घात लगाकर लाखों रुपए मूल्य के ड्राई फ्रूट्स के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले चिरौंजी लोडेड ट्रक को अगवा कर लिया था। चालक के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी के आलोक में रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती की मॉनिटरिंग और निर्देश पर रोहतास पुलिस ने गया जिले के कई इलाकों में छापेमारी करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को ट्रक लूट कांड में संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.