Header 300×250 Mobile

भभुआ में तीन लोगों की संदेहास्पद मौत, दो लोग बीमार

कूड़ासन गांव में हुई घटना , सूचना पर पहुंचे एसडीएम व एसडीपीओ

383

- Sponsored -

- sponsored -

भभुआ (voice4bihar Desk)। शुक्रवार शाम भभुआ थाना क्षेत्र के कूड़ासन गांव में तीन लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत बिगड़ गई। दोनों का इलाज भभुआ शहर के अस्पताल में चल रहा है। तीनों लोगों की मौत का कारण ग्रामीण जहरीली शराब बता रहे हैं। कूड़ासन गांव में तीन लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया। शाम करीब आठ बजे सदर एसडीएम जन्मेजय शुक्ला और सदर एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक तीनों मृतकों में कुड़ासन गांव निवासी रामकेशी प्रजापति (50 वर्ष), लाल मोहर बिंद (27 वर्ष) और भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव निवासी चंद्रिका पासवान शामिल हैं। वहीं कूड़ासन गांव के मोहन राम और धर्म देव बिंद इलाजरत हैं। तीनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राकेश कुमार का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही  पता चलेगा की मौत कैसे हुई।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Comments are closed.