पत्रकारों के लिए रेल यात्रा में रियायत पुनः बहाल करने की मांग
टोल टैक्स फ्री करने और हवाई सफर में भी रियायत देने की उठी मांग
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की बिहार इकाई की बैठक में लिया गया निर्णय
पटना (voice4bihar news)। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के बिहार इकाई की बैठक पटना में संपन्न हुई। अध्यक्षता डब्ल्यूजेआई के बिहार इकाई के अध्यक्ष भोलानाथ ने की यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय की मौजूदगी में हुई।
बैठक में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को विस्तार देने के लिए बिहार के हर जिले में डब्ल्यूजेआई की इकाई गठित की जाए और पत्रकारों को संगठित किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुझाव रखा कि बिहार में वर्किंग जर्निस्ट ऑफ इंडिया का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हो जिसमें राज्यभर के पत्रकारों को शामिल किया जाए।
विज्ञापन
डब्ल्यूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में सरकार गठन के 15 दिन के भीतर पत्रकारों की मांगों का ज्ञापन नई सरकार को सौंपा जाएगा। पत्रकारों की ओर से दिए जाने वाले ज्ञापन में पत्रकारों के लिए बनने वाले एक्रिडिएशन कमेटी में डब्ल्यूजेआई के सदस्यों को शामिल करने की मांग की जाएगी। साथ ही पत्रकारों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा को यथा शीघ्र लागू करने की मांग के साथ हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स को पत्रकारों के लिए फ्री करने, हवाई यात्रा में भी रियायत देने समेत दस सूत्री मांग रखे जाएंगे।
बताते चलें कि बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर, केके लाल, अनिल कुमार, आलोक मोहित, संजीव कुमार, नील कमल, खालिद रशीद, नागेन्द्र कुमार सिंह (छायाकार), रवि रंजन, राजमोहन तिवारी समेत कई अन्य पत्रकार शामिल हुए।
