Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

सिरफिरे ने की पत्नी व पिता की गोली मारकर हत्या, परिवार के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से फैली सनसनी, पुलिस तफ्तीश जारी

0 29

- Sponsored -

- sponsored -

रोहतास जिले के भानस थाना क्षेत्र में आधी रात को हुई सनसनीखेज वारदात

पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की वारदात सामने आई है। पत्नी व पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद आरोपी ने परिवार के सामने की खुद को भी गोली से उड़ा दिया। घटना बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में सोमवार को आधी रात के बाद हुई। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

मृतकों की पहचान डिहरा गांव निवासी अमित सिंह, पिता शालिग्राम सिंह, शालिग्राम सिंह, पिता रामानंद सिंह व नीलू देवी, पति अमित सिंह के रुप में हुई है। हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि पारिवारिक व मानसिक तनाव की वजह से शख्स ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।

रात 12:00 से 01:00 के बीच की पत्नी व पिता की हत्या, सुबह पहुंची पुलिस

विज्ञापन

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात 12:00 से 01:00 के बीच में यह घटना हुई, जिसकी सूचना पुलिस को मंगलवार की सुबह मिली। प्रारंभिक अनुसंधान में ये बात स्पष्ट हुई कि डिहरा गांव निवासी अमित सिंह ने पहले अपने अपने कमरे में ही पत्नी नीलू देवी को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग प्रथम तल पर स्थित अमित के कमरे में पहुंचे तो नीलू देवी की लाश वहां पड़ी थी, जबकि पिस्टल लिये अमित सिंह कमरे से बाहर निकल रहा था।

पिता ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी मार दी गोली

आंगन में पहुंचने पर पिता शालिग्राम सिंह व अन्य लोगों ने अमित को रोकने व समझाने की कोशिश की। इसी बीच अमित ने अपने पिता शालिग्राम सिंह को भी गोली मार दी। इस वाकये को देखकर परिवार के अन्य सदस्य घबरा गए और घर में ही जहां-तहां जाकर छिप गए। उसके बाद परिजनों के सामने ही खुद को गोली मार ली, जिससे अमित सिंह की भी मौत हो गईं।

मानसिक तौर पर विक्षिप्त होने की बात कर रहे परिजन

पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अमित सिंह के मानसिक तौर पर विक्षिप्त होने की बात बताई है। हालांकि परेशानी व तनाव की वजह क्या थी, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है। घटना की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply