Header 300×250 Mobile

चुनाव आयोग के ‘सूत्रों’ पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ऐसे सूत्र को हम मूत्र समझते हैं

विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बिहार में नेपाल, म्यांमार व बांग्लादेश के वोटर होने के दावों पर राज्य में सियायत गर्म

सांकेतिक तस्वीरें।
0 9

- sponsored -

- Sponsored -

एक्स पर लिखा- अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री जिम्मेवार

Voice4bihar news. बिहार में आगामी विधानसभा को लेकर नए सिरे से मतदाता सूची बनाने की कवायदों के बीच राज्य की सियासत भी गर्म होने लगी है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बिहार में नेपाल, म्यांमार व बांग्लादेश के वोटर होने के दावों पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे खबरों की तथ्यात्मकता पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि ऐसी खबरों के ‘सूत्र’ को हम मूत्र समझते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग का दावा

उल्लेखनीय है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के मकसद व इसके फैक्ट फाइंडिंग को लेकर लगाये जा रहे कयासों के बीच चुनाव आयोग के गुमनाम अधिकारियों के हवाले से खबर सामने आई कि बिहार में बड़े पैमाने पर नेपाल, म्यांमार व बांग्लादेश के वोटर मौजूद हैं। इस दावे का जहां सत्तापक्ष के जुड़े लोगों ने स्वागत किया, वहीं विपक्ष के लोग इन दावों का आधार पूछने लगे। इसी बीच एक प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने भड़कते हुए तंज भरे लहजे में इसका जवाब दिया।

किस सवाल पर भड़के तेजस्वी?

विज्ञापन

पत्रकारों ने पूछा कि यह खबर आ रही है कि बिहार में बड़े पैमाने पर नेपाल, बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिक रहते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारतीय लोकतंत्र का प्रभावित करते हैं। इस पर विफरते हुए तेजस्वी ने पूछा कि क्या चुनाव आयोग ने ऐसा कोई बयान जारी किया है? इस पर कई पत्रकारों ने कहा कि सोर्सेज (सूत्रों) ने यह दावा किया है। इस पर तेजस्वी ने कहा कि ऐसे सूत्र को हम मूत्र समझते हैं। तेजस्वी के इस बयान के बाद भाजपा व जदयू के नेताओं ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने तेजस्वी की भाषाशैली को अमर्यादित करार दिया।

 

अगर बिहार में विदेशी नागरिक रह रहे हैं तो इसके लिए सरकार दोषी

उधर, नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अगर भारत में कुछ विदेशी नागरिकों ने खुद को मतदाता के तौर पर पंजीकृत करा लिया है तो इसके लिए एनडीए की सरकार व खुद चुनाव आयोग दोषी है। वे लिखते हैं कि ” बिहार में 20 सालों से और केंद्र में 11 वर्षों से बीजेपी-एनडीए सरकार है। अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी है। क्योंकि देश-प्रदेश की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी इन्हीं की है। क्या इन्हीं विदेशियों के बल पर मोदी जी बिहार की 40 में से 39, 40 में से 33 लोकसभा सीटें जीतते रहे है। क्या इन्हीं विदेशियों के दम पर नीतीश-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से कुंडली मारे बैठे है?”

तेजस्वी बोले-नेपाल से हमारे बेटी-रोटी संबंध

दूसरी ओर नेपाल के नागरिकों को बांग्लादेशी या रोहिंग्या की श्रेणी में रखने पर तेजस्वी ने तर्क दिया है कि केद्र में बैठी एनडीए सरकार की इसी नीति के चलते हमारे पड़ोसी देशों से संबंधों को कटुता आई है। वे लिखते हैं- “नेपाल से तो बिहार का रोटी-बेटी का संबंध है। बिहार से नेपाल की 600 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। नेपाल के नागरिक भारतीय सेना में कार्यरत है। बिहार मिल्ट्री पुलिस में नेपाल के नागरिक नौकरी करते है। अपनी संकीर्ण सोच से मोदी सरकार पड़ोसी देश नेपाल से भी संबंध ख़राब कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply