तेजस्वी के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भी दो EPIC नंबर, दोनों जगह SIR भी हुआ
राजद व कांग्रेस हमलावर, तेजस्वी बोले- इन्हें कब नोटिस जारी करेगा चुनाव आयोग
एक लखीसराय विधानसभा तो दूसरा पटना के बांकीपुर विधानसभा में दर्ज है नाम
Voic4bihar News. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के नाम से भी दो EPIC नंबर मिले हैं। मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल में विजय कुमार सिन्हा का उनके पैतृक जिला में लखीसराय विधानसभा में IAF 3939337 और पटना के बांकीपुर विधानसभा में EPIC नंबर AFS0853341 दर्ज है। अव्वल यह कि बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) में दोनों EPIC नंबर को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं दोनों EPIC नंबर में विजय कुमार सिन्हा की उम्र में भी अंतर है।
बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान दो EPIC नंबर को लेकर चुनाव आयोग के निशाने पर आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक फिर से हमलावर हो गए हैं। चुनाव आयोग व भाजपा का दबाव झेल रहे तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ढाल बना लिया है। शनिवार की रात इस मामले का खुलासा होने के बाद तेजस्वी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी। साथ ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी कई सवाल उठाये।
नाम व पिता का नाम समान, लेकिन उम्र व पता अलग-अलग
आरोपों की पुष्टि के लिए Voic4bihar.com ने चुनाव आयोग के वेबसाइट पर चेक किया तो बात सही निकली। दोनों EPIC नंबर में विधानसभा क्षेत्र अलग-अलग होने के साथ ही निर्वाचक का पता, उनकी उम्र में भी अंतर पाया गया। हालांकि दोनों EPIC नंबर में पिता का नाम समान है। बांकीपुर में जहां पिता का नाम शारदा रमन सिंह दर्ज है वहीं लखीसराय में स्व शारदा रमन सिंह लिखा गया है। एक बात चौंकाने वाली है कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने वर्ष 2020 के चुनावी शपथ पत्र में अपनी उम्र-54 और पता – एग्जीबिशन रोड, स्थित पुष्प बिहार अपार्टमेंट के बगल में मां भवानी शारदालय, पटना बताया था। दोनों ही EPIC आईडी में इससे इतर पता दर्ज है।
प्रेस कांफ्रेस में बोले तेजस्वी, यह बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा
रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दौरान ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों EPIC को ऑनलाइन चेक कर दिखाया। तेजस्वी ने कहा, ‘जो हमलोग SIR को लेकर आरोप यही न लगा रहे हैं। या तो विजय कुमार सिन्हा ने दो जगह जाकर साइन किया होगा। या तो चुनाव आयोग ने फर्जीवाड़ा किया है या तो बिहार का डिप्टी सीएम फर्जी हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव आयोग से हमलोग निष्पक्षता और ट्रांसपेरेंसी की बात कर रहे हैं। तेजस्वी के ऊपर मीडिया ट्रायल हुआ।


चुनाव आयोग के नोटिस पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
दो EPIC नंबर को लेकर चुनाव आयोग के तीन नोटिस और इस पर हो रही राजनीति पर भी तेजस्वी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में बैठकर लोग मुझे जेल भेज रहे थे। 7 अगस्त की शाम मुझे EC की ओर से नोटिस आया। हमने अगले दिन 8 तारिक को जवाब दिए। चुनाव आयोग ने मुझे स्पीड पोस्ट से नोटिस भेजा तो मैने भी स्पीड पोस्ट से ही नोटिस भेजा। क्या पटना जिला प्रशासन और लखीसराय जिला प्रशासन डिप्टी CM विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा।’
विज्ञापन
बिहार कांग्रेस भी हमलावर, कहा-दोनों जगह SIR ड्राफ्ट में नाम कैसे आया?
दूसरी ओर इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को घेरा है। कांग्रेस का आरोप है कि डिप्टी सीएम ने लखीसराय और बांकीपुर विधानसभा से SIR फॉर्म भरा है। तभी तो दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है। विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा के मतदाता सूची में दर्ज होने के दावों के साथ बिहार में सियासी पारा एक बार फिर गर्म हो गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे ‘चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर खतरा’ बताते हुए आयोग से कार्रवाई की मांग की है।


एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने उठाये कई सवाल
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि “ये है मोदी जी के खासमखास बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा। ये दो अलग-अलग जिलों की दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दो अलग-अलग जगह के मतदाता हैं। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से और पटना जिले की बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से।
इनके पास दो दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 है। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से इनका 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 – 𝐈𝐀𝐅𝟑𝟗𝟑𝟗𝟑𝟑𝟕 और पटना जिले की बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इनका 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐀𝐅𝐒𝟎𝟖𝟓𝟑𝟑𝟒𝟏 है। लखीसराय निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के अनुभाग संख्या-𝟏 के क्रमांक संख्या- 𝟐𝟕𝟒 में इनका नाम पंजीकृत है। जबकि बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुभाग संख्या-𝟒 के क्रमांक संख्या- 𝟕𝟓𝟕 में इनका नाम पंजीकृत है।
है मोदी जी के खासमखास बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा
👉 ये दो अलग-अलग जिलों की दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दो अलग-अलग जगह के मतदाता हैं। लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से और पटना जिले की बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से।
👉 इनके पास दो दो अलग-अलग… pic.twitter.com/E38JXb9nzO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 10, 2025
बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की पुरानी मतदाता सूची जो जनवरी में प्रकाशित है उसमें अनुभाग संख्या-𝟒 के क्रमांक संख्या- 𝟖𝟏𝟓 में इनका नाम पंजीकृत है। इनके चुनावी हलफनामे में भी बांकीपुर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के क्रमांक का ही जिक्र है। ये दो अलग-अलग चरण में आयोजित चुनावों में दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो बार मतदान करते है। दोनों जगह इनकी दो अलग-अलग उम्र है। एक जगह इनकी आयु 𝟓𝟕 वर्ष है तो दूसरी जगह 𝟔𝟎 वर्ष है। क्या यह फर्जीवाड़ा और आयु घोटाला नहीं है?
इन्होंने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग गणना प्रपत्र भरे है। दोनों जगह अलग-अलग गणना प्रपत्र पर इन्होंने हस्ताक्षर किए है। अर्थात् जानबूझकर इन्होंने दो अलग-अलग जगह दो वोट बनवाए है। अगर इन्होंने दोनों जगह गणना प्रपत्र पर स्वयं साइन नहीं किए तो क्या चुनाव आयोग ने ख़ुद फर्जी हस्ताक्षर के दम पर इनके दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग वोट बनाए है? दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट सूची में इनका नाम भी आ गया है।
क्या चुनाव आयोग ने जानबूझकर बीजेपी समर्थकों के वोट इसी पैटर्न पर बनवाए है? चुनाव आयोग ने दो जगह से इनका नाम कैसे ड्राफ्ट सूची में डाल दिया ? क्या इनको दो अलग-अलग नोटिस जारी होंगे या विपक्ष के लिए ही इनके नियम है? वहीं, राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पूछा, ‘चुनाव आयोग डिप्टी CM विजय सिन्हा को कब नोटिस भेज रही है।’