Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बिहार के दो और नेपाल के दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ गया है ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों का कारोबार

0 68

- Sponsored -

- sponsored -

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम ने की कार्रवाई, सभी से हो रही पूछताछ

सीमा पर नेपाली नंबर की टैक्सी चालक लगाते हैं जाम, यह धंधेबाजों के लिए वरदान

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar News)। भारत-नेपाल सीमा के पास एक बार फिर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ चार ड्रग्स तस्करों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है। पिछले 72 घंटों के भीतर नेपाल के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दो बड़ी कामयाबी मिली है। कोसी प्रदेश पुलिस प्रवक्ता दीपक पोखरेल के ने बताया कि यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम ने की है।

दो दिने पहले पकड़ी गयी थी करीब एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर

दरअसल, दो दिनों पूर्व लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य के तकरीबन एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ जोगबनी के दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सघनता से जांच कर ही रही थी। इसी बीच फारबिसगंज के दो युवक 152 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ विराटनगर से गिरफ्तार किए गए।

खुली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध कारोबारियों के साथ ड्रग्स तस्कर भी सक्रिय

भारत व नेपाल के बीच खुली सीमा का फायदा इन दिनों अवैध कारोबारी खूब उठा रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच जो सबसे बड़ी चुनौती सामने आ रही है, वह एक बार फिर भारत नेपाल सीमा पर अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स माफियाओं की सक्रियता। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि महज 72 घंटे के अंदर फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के चार लोग नेपाल में गिरफ्तार हो चुके हैं।

पकड़े गए चार ड्रग्स तस्करों में दो भारतीय नागरिक भी शामिल

विज्ञापन

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ड्रग्स कारोबार को रोकना नेपाल पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। नए व पुराने सभी ड्रग्स कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है। पूर्व में गिरफ्तार जोगबनी के कारोबारी ने भी पूछताछ के दौरान कई खुलासे किये हैं। प्रदेश पुलिस प्रवक्ता थापा ने बताया कि विराटनगर से चार ड्रग्स कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें दो भारतीय नागरिक फारबिसगंज के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें विराटनगर 13 और विराटनगर 11 से गिरफ्तार किया।

भारत-नेपाल सीमा के पास जोगबनी में ट्रेन आने के वक्त लगा जाम। इसी का फायदा उठाते हैं तस्कर।

तस्करों ने बताया- भारत से ब्राउन शुगर बेचने आये थे नेपाल

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो भारतीय नागरिक हैं। इनकी पहचान फारबिसगंज के कोहलिया निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद मोजाहित और फारबिसगंज के पलासी निवासी 20 वर्षीय राजकुमार दास के रूप में की गयी है। इन लोगों के पास से 152 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि भारत से नेपाल में ब्राउन शुगर की बिक्री करने के लिए आये थे।

इसी क्रम में नेपाल पुलिस ने विराटनगर 8 निवासी 28 वर्षीय अजय कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, विराटनगर की टीम ने मुखिया के पास से 140 ग्राम 18 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। गिरफ्तार सभी को जिला पुलिस कार्यालय मोरंग में रख कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

नेपाली नंबर की टैक्सी की मनमानी से एसएसबी को जांच में परेशानी

जोगबनी रेलवे स्टेशन से खुलने वाली नेपाली नंबर की आंख अस्पताल की टैक्सी ऐसे कारोबारी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा बताते हैं कि इसको लेकर कई बार रेलवे के वरीय अधिकारी को भी स्टेशन के पार्किंग से 5 मिनट के अंतराल पर खोलने की मांग की गई है, लेकिन रेल प्रशासन के द्वारा भी कोई कदम उठाता जाता है।

अव्यवस्था दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा रेल प्रशासन

इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए रेलवे कोई कदम नहीं उठा रहा, जबकि ट्रेन के समय सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को इससे काफी परेशानी होती भी दिखती है। इसका फायदा अवैध कार्य में संलग्न व्यक्ति पूरा उठाने की फिराक में होते हैं। जबकि इस दौरान दर्जनों नागरिकों की पॉकेटमारी, मोबाइल चोरी होना यहां आम बात है। दूसरी तरफ नो मेंस लैंड में दुकानदारों ने फिर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply