मूल रूप से बक्सर जिले के रामपुर निवासी परिवार अगरेर में रहता था किराये के मकान में
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिले में पारिवारिक कलह से आजिज एक महिला ने खाने में जहर मिला दिया, जिसे खाने के बाद उसके पति व ससुर की मौत हो गयी जबकि देवर की हालत चिंताजनक है। घटना अगरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरेर बाजार में की है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर अगरेर व आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
जहर जान-बुझकर खिलाया या भूलवश, इसकी हो रही जांच
मृतकों की पहचान बक्सर जिले के रामपुर निवासी बेचन चौधरी व उनके पुत्र विशाल चौधरी के रुप में हुई है जबकि गंभीर रूप से बीमार विकास कुमार को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहर देने का आरोप विशाल चौधरी की पत्नी पर लग रहा है। हालांकि महिला ने जान-बुझकर जहर दिया या गलती से ऐसा हो गया, इसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा।
राजमिस्त्री के रूप में काम करते थे परिवार के मुखिया
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित अगरेर बाजार में किराये के मकान में बेचन चौधरी अपने दो पुत्रों विशाल चौधरी व विकास चौधरी के साथ रहते थे। साथ में विशाल की पत्नी भी रहती थी। बेचन चौधरी एक राजमिस्त्री के तौर पर सासाराम व आसपास के क्षेत्रों में भवन निर्माण का काम करते थे। आसपास के लोगों का कहना है कि इस परिवार में अक्सर कलह होता रहता था। जिसकी परिणति आज की घटना के रूप में हुई।
एसपी बोले- आरोपी महिला को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी महिला के पति विशाल चौधरी व ससूर बेचन चौधरी की मौत हो गयी है। वहीं देवर विकास कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बेचन चौधरी मूल रूप से बक्सर जिले के रामपुर थाना अंतर्गत गंगौरा गांव के रहने वाले थे। वे अपने दो पुत्रों व बहु के साथ अगरेर में रहते थे। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है।
चिकित्सक ने की पुष्टि- जहर खाने से हुई है पति व ससुर की मौत
दूसरी ओर, सदर अस्पताल सासाराम के चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अगरेर से प्वाइजनस केस के तीन मरीजों को सदर अस्पताल ले आया गया था, इनमें पिता व एक पुत्र की मौत हो चुकी है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक ने पुष्टि की है कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई है। घटना के बाद अगरेर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।