Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रैक पर गिरीं दो बैंक अधिकारी, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

आपस में सगी बहनें थीं दोनों, मुजफ्फरपुर में केनरा बैंक व एसबीआई में पीओ के पद पर थीं कार्यरत

0 9

- sponsored -

- Sponsored -

राजधानी पटना के दानापुर में किराये के मकान में रहती थीं, मुजफ्फरपुर में करती थीं ड्यूटी

मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फिसलने से गिरीं दो महिला बैंक अधिकारी एक अन्य चलती ट्रेन की चपेट में आ गईं और ट्रेन से टककर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे पिलर नम्बर-15 के समीप सोमवार की सुबह हुई। दोनों महिलाएं आपस में सगी बहनें थीं और शहर के अलग-अलग बैंकों में प्रोबेशनर ऑफिसर (PO) के पद पर तैनात थीं।

दानापुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से गिरने की आशंका

इस घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए दोनों मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनों की दानापुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है।

पटना से मुजफ्फरपुर जा रहीं थीं दोनों बैंक अधिकारी

विज्ञापन

दोनों मृतक बहनों की पहचान श्वेता और सुरुचि के रूप में हुई है। मृतका के पर्स से मिले पहचान पत्र से पता चला है कि बड़ी बहन श्वेता मुजफ्फरपुर के केनरा बैंक में पीओ थी। वहीं छोटी बहन सुरुचि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर में पीओ के पद पर कार्यरत थी। दोनों बहनें अपने मायके पटना के दानापुर से मुजफ्फरपुर ड्यूटी ज्वाइन करने ट्रेन से आ रही थी।

ट्रेन से उतरने में फंस गया पैर, निकालने के फेर में दोनों गिरीं

बताया गया है कि भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे पिलर नम्बर 15 के समीप बड़ी बहन श्वेता का ट्रेन से उतरने के दौरान पैर फंस गया। वहीं छोटी बहन सुरुचि बड़ी बहन को बचाने की कोशिश की, इसी क्रम में दोनों ट्रेन से ट्रैक पर गिर गई। इसी बीच दोनों दूसरे ट्रैक से गुजर रही चलती ट्रेन की चपेट में आ गई और ट्रेन से कटकर मौके पर ही दोनों बहनों की मौत हो गई।

मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं दोनों बहनें

पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल फोन से कॉल डिटेल निकालकर परिजनों को घटना की सूचना दी और फिर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बहनों की पहचान की। बताया गया है कि श्वेता की शादी मधुबनी जिले में हुई थी। उनके पति डिफेंस सर्विस में कार्यरत है। जांच में पता चला कि दोनों बहनें मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं, लेकिन दानापुर पटना में किराये पर रहती थीं। उनका मायका पटना में ही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply