आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव को सड़क पर रखकर किया घंटों हंगामा
नवादा (Voice4bihar news)। नवादा में तीसरी कक्षा के एक छात्र पर स्कूल की शिक्षिका ने 670 रुपये चुराने के आरोप लगाया। उसके बाद स्कूल से कुछ दूर डांगर आहर में मासूम की लाश मिलने पर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। मामला नवादा जिले के हिसुआ नगर पर्षद के डीह पर स्थिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिसुआ डीह का है, जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र क्रिश कुमार की हत्या कर दी गयी। नौ साल का छात्र हिसुआ डीह निवासी मिथुन चौधरी का बेटा था।
मासूम की लाश को सड़क पर रखकर किया बवाल
लाश मिलने के बाद परिजन और लोगों ने महादेव मोड़ पर बच्चे की लाश को रखकर रोड का जाम कर दिया। लोग विद्यालय की शिक्षिकाओं पर खूब आक्रोश जता रहे थे। बच्चे के शरीर पर कई जगह घाव के गहरे निशान थे जिसे लोग चाकू से बार करने की बात कह रहे थे। घटना को लेकर जहां लोगों में भारी आक्रोश है, वहीं इसकी वजह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।
शनिवार को लंच टाइम में गायब हुआ क्रिश, मंगलवार को मिली लाश
बताया जाता है कि तीसरी कक्षा का छात्र क्रिश शनिवार को लंच टाइम के समय से गायब हुआ था। क्रिश पर विद्यालय की शिक्षिका माधुरी देवी के 670 रुपये चोरी करने का आरोप लगा था। प्रधानाध्यापिका सहित शिक्षिकाओं के कहना है कि बच्चे को समझाने-बुझाने को कोशिश की गयी थी। घर पर शिकायत भेजकर अभिभावक को विद्यालय बुलवाया गया था।
स्कूल से शिकायत आने पर बच्चे की मां पहुंची थी स्कूल
विज्ञापन
स्कूल से बुलावा आने पर बच्चे की मां विद्यालय आयी थी और बच्चे के साथ मारपीट भी की थी। बताया गया कि मां ने स्कूल से घर लौटने पर पिता से और पिटाई कराने की धमकी दी थी। मां बच्चे को घर ले जाना चाहती थी लेकिन शिक्षिकाओं ने उसे छुट्टी के बाद घर जाने की बात कही थी। उसके बाद स्कूल से ही बच्चा गायब हो गया। परिजन बच्चा की खोजबीन करते रहे लेकिन वह नहीं मिला।
ग्रामीणों का आक्रोश देख शिक्षिकाओं को लाया गया थाने, इसी दरम्यान मिली लाश
मंगलवार को जब विद्यालय खुला तो परिजन और आस-पास के लोग विद्यालय पहुंचने लगे और चोरी का आरोप लगाने वाली शिक्षिकाओं पर आक्रोश जताने लगे। कई घंटे तक लोगों का आक्रोश बढ़ता ही रहा। जब मामला बेकाबू होने लगा तो शिक्षिकाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा को लेकर शिक्षिका रागीनी कुमारी और प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी को थाने ले आयी। अभिभावकों को भी थाना लाया गया, लेकिन उसी दरम्यान लाश को पाये जाने की सूचना मिली।
तीन घंटे से अधिक समय तक महादेव मोड़ जाम रहा
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित कई एसआई और पुलिस बल स्थल पर पहुंची और जाम को हटाने की काफी मशक्कत की लेकिन लोग नहीं माने। तीन घंटे से अधिक समय तक महादेव मोड़ जाम रहा। थानाध्यक्ष ने मुआवजा देने, मामले की फोरेंसिंक जांच-पड़ताल करने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया लेकिन लोग नहीं माने।
जनप्रतिनिधियों के समझाने पर शांत हुआ लोगों का गुस्सा
पूर्व विधायक नीतू कुमारी और समाजसेवी शेखर उर्फ पप्पू सिंह पहुंचे और लोगों को काफी समझाया-बुझाया तब कही वे जाम हटाने पर राजी हुए और जाम हटा। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का आलम है। लोग शिक्षिकाओं पर काफी आक्रोश जता रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और सघन जांच-पड़ताल के बाद मामले का तथ्य सामने आ पाएगा।
