Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

तेज प्रताप यादव ने बनाया छह दलों का गठबंधन

विधानसभा की सभी 243 सीटों पर उतार सकते हैं उम्मीदवार

0 97

- Sponsored -

- sponsored -

पटना। (voice4bihar news)। राजद (RJD) और लालू (LALU) परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया। राजधानी पटना के होटल मौर्य में तेज प्रताप सहित छह पार्टियों के नेता जुटे और संक्षिप्त बैठक के बाद बड़े जाेशो खरोश से इस गठबंधन का एलान किया।

मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि हमारे गठबंधन की थीम है सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव। हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है। हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताएगी तो हमलोगों का वचन है कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करेंगे। हम लोग लोहिया, कर्पूरी और जय प्रकाश नारायण के सपनों को पूरा करेंगे। आज हमारे साथ जो भी साथी जुड़े हैं, उन सभी साथियों का हम दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।

विज्ञापन

मौर्य होटल के केसरिया हॉल में तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ जिन प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया उनमें विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल हैं। इन सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिचव एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। तेजप्रताप ने बताया कि सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दी है।

बता दें कि राजद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने पिछला चुनाव राजद के टिकट पर समस्तीपुर जिले के हसनपुर से जीता है। वर्तमान में जब उन्हें छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया गया है तो उनके लिए अपनी विधायकी बचाए रखना मुश्किल दिख रहा है। इस साल नवंबर होने वाले विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट को छोड़कर उन्होंने वैशाली जिले के महुआ से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

फिलहाल महुआ से मुकेश कुमार रौशन राजद के विधायक हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जदयू की आशमा परवीन को यहां शिकस्त दी थी। इस बार अगर तेज प्रताप यहां से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें राजद और जदयू से सीधा मुकाबला करना होगा। साथ ही उनका गठबंधन अगर बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ता है तो उन्हें अपने गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए भी जाना पड़ेगा। तेज प्रताप अपने गठबंधन के एकमात्र स्टार प्रचारक होंगे। ऐसे में जब वे अपनी सीट पर संघर्ष में घिरे रहेंगे तो गठबंधन के उम्मीदवारों की कितनी मदद कर पाएंगे यह ता आने वाला समय ही बताएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply