Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

तेजस्वी के मतदाता पहचान पत्र की हाेगी जांच

दीघा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मांगा RAB2916120 नंबर वाला EPIC

0 19

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar news)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejaswi prasad yadav) के उस मतदाता पहचान पत्र (EPIC) की दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जांच करेंगे जिसके सहारे उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की थी कि मतदाता सूची के प्रारूप से उनका नाम काट दिया गया है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने RAB2916120 नंबर वाले इस मतदाता पहचान पत्र को उपलब्ध कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष को तीन अगस्त को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि RAB2916120 नंबर की EPIC आधिकारिक रूप से निर्गत प्रतीत नहीं होती है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो अगस्त को संवाददाता सम्मेलन में RAB2916120 नंबर वाले मतदाता पहचान पत्र को अपना बताते हुए निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर डाला था जिसमें रिकॉर्ड नॉट फाउंड का संदेश शो किया था। इसी के आधार पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने दावा किया था कि मतदाता सूची के प्रारूप से उनका नाम हटा दिया गया है। तेजस्वी का कहना था कि जब नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप से हटा दिया गया है तो आम लोगों के साथ क्या हुआ होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि अब वे चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए बिहार का वोटर होना जरूरी है।

विज्ञापन

तेजस्वी का यह बयान जैसे ही मीडिया की सुर्खी बना जिला निर्वाचन कार्यालय तत्काल हरकत में आया और जांच कर तेजस्वी के दावे को गलत करार दिया। पटना जिला प्रशासन ने दो अगस्त को बयान जारी कर कहा कि इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जांच की गई। इसमें स्पष्ट हुआ कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है। वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। पूर्व में उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था। जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष का EPIC नं. RAB0456228 है। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में भी उन्होंने अपने शपथ पत्र में इसी EPIC नं. RAB0456228 का जिक्र किया है।

अब तेजस्वी इस पत्र का क्या जवाब देते हैं इसका पता आने वाले दो चार दिनों में चल पाएगा। बहरहाल प्रशासन के रुख से लग रहा है कि वह तेजस्वी को बख्शने के मूड में नहीं है। निर्वाचन आयोग ने जब से बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की बात की है वह देश भर की विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रोज चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं। ऐसे में आयोग को पहली बार मौका मिला है जब वह विपक्ष्री पार्टी के नेता पर शिकंजा कस सकता है। अब देखना है कि तेजस्वी यादव इस मामले को किस तरह हैंडल करते हैं और  दीघा विधानसभा क्षेत्र के निवार्चक निबंधन पदाधिकारी के पत्र का क्या जवाब देते हैं।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply