
बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव ने समर्थकों के बीच उछाला नारा, “2005 से 25, बस! बहुत हो गया नीतीश”
बिहार अधिकार यात्रा के आखिरी दिन महुआ में 6 घंटे विलंब से पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
अंधेरा होने के बावजूद डटे रहे तेजस्वी के फैन, मोबाइल का टार्च जलाकर किया स्वागत
हाजीपुर (Voice4bihar News)। विगत 16 सितंबर से शुरू राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ रविवार को वैशाली जिले के महुआ में सम्पन्न हुई। महुआ के गांधी मैदान में समर्थकों का हुजूम व उनके बुलंद हौसले को देखकर तेजस्वी यादव भी झूमने लगे। उन्होंने जदयू के ही नारे को ट्विस्ट करते हुए नया नारा उछाल दिया- “2005 से 25, बस! बहुत हो गया नीतीश।” इस पर राजद के समर्थकों में जोश भर गया।
तय समय से करीब 6 घंटे देर से पहुंचने के बावजूद पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समर्थकों का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा। देर शाम होने के बाद भी समर्थकों की भीड़ उमड़ उमड़ी रही। समर्थकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए तेजस्वी ने यह नया नारा उछाल दिया। इस पर युवाओं ने जोर जोर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारे लगाने लगे।
युवाओं से किया वादा- राजद की सरकार बनते ही मिलेगा रोजगार का बेहतर मौका
इस दौरान तेजस्वी ने आगामी विधानसभा चुनाव में झांसे में नहीं आने की बाते कहते हुए इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की। उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में यदि राजद की सरकार बनती है तो बिहार के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें रोजगार एवं नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न वर्ग के लोगों के लिए भी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया।
केंद्र की सरकार पर कसा तंज, मोदी के सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
विज्ञापन
उन्होंने केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है, जिससे आम लोगों में निराशा का भाव बना हुआ है। गौरतलब है कि “वोटर अधिकार यात्रा” से वंचित रहे गए जिलों में लोगों के बीच जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा निकाली थी। इसमें बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी का कारवां समस्तीपुर से शुरू होकर वैशाली जिले में पहुंचा और संपन्न हुआ।

अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंच का दायां हिस्सा टूटा, मची अफरातफरी
तेजस्वी की सभा के दौरान काफी संख्या में समर्थकों का मंच पर चढ़ जाने के कारण मंच का दाहिना हिस्सा टूट गया। इसे देखते ही सुरक्षाबलों ने बिना विलंब किए समर्थकों को मंच से उतारकर तेजस्वी यादव की ओर घेराबंदी कर लोगों को आने से रोक दिया। इस दौरान कुछ पल के लिए लोगों के बीच अफरा-तफरी का भी माहौल उत्पन्न हो गया। लेकिन मौके पर उपस्थित बीडीओ संजीत कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी रंजय यादव के साथ अन्य पदाधिकारियों ने माहौल शांत करा लिया।
देर होने पर निराश लौटे सैकड़ों समर्थक, कारवां पहुंचते ही फिर वापस आये
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव शनिवार दोपहर 1 बजे गांधी मैदान में सभा को संबोधित करने वाले थे। इसका प्रचार-प्रसार भी जोर शोर से किया गया था, जिससे भारी संख्या में समर्थक जुट गए। लेकिन पूर्व में निर्धारित समय से करीब 6 घंटे बाद देर शाम 7 बजे के करीब तेजस्वी यहां पहुंचे। इस दौरान घंटों इंतजार करने के बाद सैकड़ों समर्थक निराश होकर बिना तेजस्वी को देखे-सुने ही वापस लौट गए थे। हालांकि, जैसे ही तेजस्वी का काफिला गांधी चौक पहुंचा कि पल भर में ही गांधी मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Comments are closed.