Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

शिक्षिका हत्याकांड में हुआ सनसनीखेज खुलासा, शिवानी वर्मा नहीं कोई अन्य शिक्षिका थी सुपारी किलर्स का टारगेट

हत्याकांड में शामिल दोनों शार्प शूटर व वारदात की मुख्य साजिशकर्ता महिला गिरफ्तार

0 13

- Sponsored -

- sponsored -

अपने पति के नाजायज संबंध का शक होने पर महिला ने हायर किये थे सुपारी किलर्स

टारगेट की पहचान करने में गलती के कारण शिक्षिका शिवानी वर्मा को मार दी गोली

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
अररिया (Voice4bihar news)। अररिया जिले के नरपतगंज में शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या दो सुपारी किलर्स ने की। स्कूल में एक शिक्षिका के साथ अपने पति के नाजायज संबंध की आशंका होने पर शिक्षिका को ठिकाने लगाने की सुपारी दी गयी, लेकिन टारगेट की पहचान करने में हत्यारों ने चूक कर दी और दूसरी शिक्षिका को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थी मृत शिक्षिका शिवानी वर्मा

मृत शिक्षिका शिवानी वर्मा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला अंतर्गत हैदरगढ़ की रहने वाली थी और सही पहचान नहीं होने के कारण अपराधियों के निशाने पर आ गयी। इस सनसनीखेज वारदात के 48 घंटे के भीतर अररिया पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दोनों शूटर व सुपारी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश हो गया है।

पुलिस कप्तान अंजनी कुमार ने बताई वारदात की पूरी क्रोनोलॉजी

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कन्हैली मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी वर्मा को विद्यालय जाने के क्रम में कन्हैली शिव मंदिर के निकट दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी। घटना के उपरांत इन्हें तत्काल सदर अस्पताल, अररिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की बहन के आवेदन के आधार पर नरपतगंज थाना कांड संख्या-437/25, दिनांक 03.12.25, धारा-103 (1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई अपराधियों की पहचान

घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नरपतगंज, फुलकाहा, फारबिसगंज, घुरना एवं डीआईयू टीम के साथ एसआईटी का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, आसूचना संकलन, घटना एवं आसपास के क्षेत्रों का तकनीकी एवं वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद एसआईटी ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर ली। इसके साथ ही हत्या में शामिल अररिया जिले के फारबिसगंज थाना अंतर्गत रामपुर वार्ड-1 निवासी मोहम्मद ताहिर के पुत्र मारूफ (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

घटना में प्रयुक्त यामाहा की FZ बाईक एवं देशी कट्‌टा बरामद

पुलिसिया पूछताछ के दौरान मोहम्मद मारुफ ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त यामाहा की FZ बाईक एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया। घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त फारबिसगंज के रेफरल रोड निवासी मोहम्मद सोहैल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तत्पश्चात, घटना की मुख्य साजिशकर्ता हुशनन उर्फ हुश्न आरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन

अपराधी ने बताया, कैसे दिया पूरी वारदात को अंजाम

पकड़े गए अपराधी मोहम्मद मारुफ ने पुलिस को बताया गया कि हुशनन उर्फ हुश्न आरा, पति-मो. साकिर, थाना-फारबिसगंज, जिला-अररिया को अपने पति के नाजायज संबंध का शक था। उसे संदेह था कि उसके पति का एक शिक्षिका के साथ नाजायज रिश्ता है, जो प्राथमिक विद्यालय, अनुसूचित जाति टोला, वार्ड नं0-05 एवं 07 का मध्य, खाब्दह, नरपतगंज में पढ़ाती है। ऐसे में हुश्न आरा ने राजा एवं छोटू के साथ मिलकर अपने पति के साथ अवैध संबंध रखने वाली महिला शिक्षिका को मारने की साजिश रची।

इसी बाइक पर सवार होकर हत्या को अंजाम देने पहुंचे थे सुपारी किलर्स।

3 लाख रुपये में हॉयर किये गए दो सुपारी किलर

हुश्न आरा के कहने पर राजा एवं छोटू ने हत्या को अंजाम देने के लिए 03 लाख रूपये में मारूफ एवं सोहैल को सुपारी दी गयी। सुपारी के दौरान ही उस महिला शिक्षिका का नाम, स्कूटी, गुजरने का मार्ग एवं समय भी बताया गया। वारदात के एक दिन पूर्व मारूफ एवं सोहेल ने तय जगहों की रेकी भी की थी। अब जरुरत थी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागने का इंतजाम करने की। इसके लिए मारुफ व सोहैल ने शाहनवाज से उसकी बाइक यामाहा की FZ मांगी।

दोनों सुपारी किलर्स ने अपने दोस्त से मांगी यामाहा की FZ बाईक

अररिया जिले के ग्राम शेख डुमरिया निवासी शाहनवाज वर्तमान में रामपुर उत्तर, फारबिसगंज अपने नानी के घर रहता है एवं फारबिसगंज में प्राईवेट अस्पताल में गार्ड की ड्यूटी करता है। घटना के दिन मारुफ व सोहैल ने देशी कट्‌टा लिया और यामाहा की FZ बाईक पर सवार होकर निकल पड़े। वे वारदात के लिए चिह्नत जगह पर खाबदाह कन्हैली शिव मंदिर के पास पहुंचे, जहां से वह शिक्षिका गुजरने वाली थी।

स्कूटी पर सवार शिक्षिका को रोका और गर्दन में मार दी गोली

थोड़ी देर बाद जैसे ही एक अन्य महिला शिक्षिका शिवानी वर्मा अपनी स्कूटी से जाती दिखी। उस महिला शिक्षिका को अपना तय टारगेट समझ कर सोहैल ने रोका और हत्या की नीयत से पीछे से गर्दन में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से दोनों अभियुक्त खाब्दह-दरगाहीगंज होते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते फरार हो गए। थोड़ा इत्मीनान होने के बाद शूटर्स ने घटना में प्रयुक्त FZ बाईक शाहनवाज को लौटा दी।

जिस शिक्षिका को मारने की मिली थी सुपारी, वह सौभाग्य से बच गयी

साजिश के तहत् जिस महिला शिक्षिका को मारने की की सुपारी दी गयी थी, वह महिला शिक्षिका उस दिन अवकाश पर थी। चिन्हित महिला शिक्षिका एवं मृत महिला शिक्षिका शिवानी वर्मा दोनों का आने-जाने का मार्ग एक ही था तथा दोनों महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर स्कूल आती-जाती थी। इस कारण अपराधियों ने शिक्षिका शिवानी वर्मा को चिन्हित शिक्षिका समझ कर गोली मार कर हत्या कर दी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply