मंत्री का ऐलान : अक्टूबर में STET और दिसंबर में TRE-4 की होगी परीक्षा
STET की परीक्षा 04 से 25 अक्टूबर तक और TRE-4 का आयोजन 16 से 19 दिसंबर तक होगा।
पटना (voice4bihar news)। बिहार में STET और TRE-4 की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मंत्री ने बताया कि अक्टूबर में STET और दिसंबर में TRE-4 का आयोजन किया जाएगा। यानी STET का आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और TRE-4 का आयोजन चुनाव के बाद किया जायेगा। चूंकि नवंबर माह में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में दोनों परीक्षाएं चुनाव से पहले कराना संभव प्रतीत नहीं होता।
STET और TRE-4 की परीक्षाओं के लिए एक साथ लिये जाएंगे आवेदन
मंत्री सुनील कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दोनों परीक्षाओं यानी STET और TRE-4 के लिए आवेदन 08 से 16 सितंबर तक लिए जायेंगे। इन परीक्षाओं के आवेदन के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय दिया गया है। STET की परीक्षा 04 से 25 अक्टूबर तक ली जाएगी जबकि इसका रिजल्ट 01 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। दूसरी ओर, TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर तक ली जाएगी जबकि इसका रिजल्ट अगले साल 20 से 24 जनवरी तक जारी किया जाएगा।
TRE-4 के पहले STET की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की बड़ी जीत
बिहार में छात्रों का एक बड़ा वर्ग है जो बिना STET के TRE-4 के आयोजन की मांग करता रहा है, जबकि दूसरा वर्ग TRE-4 के पहले STET के आयोजन की मांग करता रहा है। पिछले दिनों पटना में हुए प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पहले TRE-4 के आयोजन की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगले साल TRE-5 का आयोजन किया जाएगा और इसके पहले STET का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पहले STET के आयोजन की मांग करने वाले छात्रों का समूह आंदोलन पर उतर आया था। शिक्षा विभाग ने इन छात्रों की मांगों को मानते हुए STET और TRE-4 के आयोजनों की तारीखों का एलान एक साथ कर दिया है।

विज्ञापन
शिक्षा मंत्री की घोषणा से छात्र ऊहापोह में, BPSC के नोटिफिकेशन के बाद स्पष्ट होगा मामला
हालांकि शिक्षा मंत्री की इस घोषणा से छात्र ऊहापोह में हैं। मंत्री ने केवल STET के आयोजन की घोषणा की है जबकि छात्र STET के साथ BTET और LET के आयोजन की भी मांग कर रहे थे। 03 सितंबर को उन छात्रों ने राजधानी पटना में धरना-प्रदर्शन का एलान किया है जो बिना STET के TRE-4 के आयोजन की मांग करते रहे हैं जबकि 04 सितंबर को STET के साथ BTET और LET के आयोजन की भी मांग कर रहे छात्र धरना-प्रदर्शन करेंगे।
यहां बता दें कि STET कक्षा IX से X और XI से XII का शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा है। इसी तरह BTET कक्षा I से V और VI से VIII का शिक्षक बनने के लिए और LET पुस्तालयाध्यक्ष बनने की पात्रता परीक्षा है।अर्थात् STET, BTET और LET उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही TRE में शामिल हो सकते हैं।
बिहार में 2017 के बाद से BTET का आयोजन नहीं हुआ है। 2017 के बाद से बिहार में CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही प्राथिमक स्कूलों के शिक्षक बनते रहे हैं। अब देखना है कि इस बार अक्टूबर में होने वाली STET में लाइब्रेरी साइंस, कम्प्यूटर साइंस और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों की परीक्षा होती है या नहीं।
STET पास किये बिना कैसे भरे जाएंगे TRE के फार्म?
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के ऐलान के बाद इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थित है कि जिन छात्रों ने अबतक STET की परीक्षा पास नहीं की है, उनका TRE का फार्म कैसे भरा जाएगा? अगर एसटेट पास किये बिना ही TRE-4 का आवेदन करने की छूट मिली तो आवेदकों की संख्या बहुत ज्यादा हाे जाएगी। ऐसे में परीक्षा के आयोजन में BPSC को भारी परेशानी का सामना करना होगा। साथ ही अगर बिना एसटेट पास किये अभ्यर्थी का अगर TRE में चयन हो जाता है तो उन सीटों को किस तरह भरा जाएगा? हालांकि उम्मीद की जाती है कि BPSC का नोटिफिकेशन आने के बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी।