Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

SSB के सेनानायक ने भारत-नेपाल सीमा पर बीओपी का लिया जायजा

काउंटर पार्ट के अधिकारी के साथ की बैठक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किया गश्त

0 42

- Sponsored -

- sponsored -

जोगबनी से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Voice4bihar News. 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) बथनाहा के सेनानायक आईपीएस शाश्वत कुमार की उपस्थिति में बाह्य सीमा चौकी सी-समवाय जोगबनी में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर जोगबनी शाखा की मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने राखी बांधकर रक्षा बंधन की शुभकामनायें दी। साथ ही सी-समवाय जोगबनी में आयोजित सैनिक सम्मेलन को कमांडेंट ने संबोधित किया। इसके पश्चात कमांडेंट ने पौधरोपण किया गया एवं जवान बैरक का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान SSB 56वीं वाहिनी के द्वितीय-कमान-अधिकारी संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट प्रभारी सी-समवाय जोगबनी अजय कुमार के अलावा 4 अधीनस्थ अधिकारी एवं 27 जवान उपस्थित थे, जिनमें 12 महिला कार्मिक भी शामिल रहीं। इसके पाश्चात मुख्य सीमा जोगबनी में सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के सेनानायक की अध्यक्षता में APF नेपाल एवं नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक की गई।

विज्ञापन

जवानों के साथ सीमा पर गश्त करते 56वीं वाहिनी SSB के सेनानायक शाश्वत कुमार व अन्य अधिकारी।

SSB के कई अधिकारी भी बैठक में रहे शामिल

बैठक के दौरान एसएसबी के तरफ से संजीव कुमार द्वितीय-कमान-अधिकारी, अजय कुमार ,सहायक सेनानायक प्रभारी सी-समवाय जोगबनी, इंस्पेक्टर विकाश कुमार, सहायक उप-निरीक्षक बबलू सिंघा रॉय काउन्टर पार्ट नेपाल के तरफ से प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म रानी के डीएसपी विकास खातीवडा , इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर कविन राई ,उप-निरीक्षक सुबाश अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के उपरांत सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीगण व अन्य कार्मिक एवं काउंटर पार्ट नेपाल के अधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ सेनानायक आईपीएस शाश्वत कुमार ने बी.सी.पी. गेट जोगबनी से सीमा स्तम्भ संख्या 180 (PP-68) तक संयुक्त गश्त किया एवं बी.ओ.पी. तेलियारी सीमा चौकी का निरीक्षण भी किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply