Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राहुल ने BJP को चेताया – उनके पास है हाइड्रोजन बम

पटना में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का हुआ समापन

0 27

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4biha)। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज बिहार की राजधानी पटना में समापन हो गया। यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम की बात कहकर सनसनी फैलाने की कोशिश की। राहुल गांधी ने BJP को चेताते हुए कहा कि उनके पास हाइड्रोजन बम है।

डाकबंगला चौराहे पर आयोजित किया गया वोट अधिकार यात्रा का समापन समारोह 

पटना के डाकबंगला चौराहे पर वोट अधिकार यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया। वोट अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम की शुरुआत गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्‌टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के अलावा बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के तमाम प्रमुख नेता मौजूद थे।

गांधी मैदान से रैली के रूप में निकला यात्रा का काफिला

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वोट अधिकार यात्रा के समापन समारोह का काफिला रैली के रूप में गाधी मैदान से चलकर करीब आधा किलोमीटर का सफर तय कर डाक बंगला चौराहे पर पहुंचा। यहां बड़ा सा ट्रक ट्राला को स्टेज का रूप दिया गया था। इसी स्टेज पर सवार होकर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने मौके पर मौजूद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहां का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राहुल और तेजस्वी समेत महागठबंधन के प्रमुख नेता हाईकाेर्ट तिराहे पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। वहां अंबेडकर को श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही वोट अधिकार यात्रा के समापन की आधिकारिक घोषणा की गयी। राहुल गांधी यहां से सीधा हवाई अड्‌डा पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

विज्ञापन

डाक बंगला चौराहे पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम वाली बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया था। तकरीबन एक करोड़ वोटर लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ाए गये। लोकसभा चुनाव में हमारे एलायंस को जितने वोट मिले उतने ही विधानसभा चुनाव में भी मिले। नये वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया और हमारे गठबंधन की तीनों पार्टियां साफ हो गयीं। राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन और BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया।

कर्नाटक के बंगलोर ईस्ट की सीट पर भी उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगलोर सेंट्रल के लोकसभा चुनाव में वहां की सात विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस जीतती है। लेकिन यहां की बंगलोर ईस्ट विधानसभा से एक लाख से अधिक फर्जी वोटों के चलते कांग्रेस चुनाव हार जाती है।

राहुल ने कहा कि वोट चोरी की मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी और युवाओं के भविष्य की चोरी है। राहुल ने लोगों को यह भी समझाया कि ये  (BJP वाले) सिर्फ वोट नहीं ले रहे हैं, ये आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड, सबकुछ उठा कर ले जायेंगे- अडानी-अंबानी को दे देंगे। मौके पर राहुल गांधी ने वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे भी लगवाए।

अपने संबोधन के आखिर में कांग्रेस नेता ने एटम बम और हाइड्रोजन बम की चर्चा की। उन्होंने बताया कि एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। BJP वालों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने जा रही है। इसके बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा इस देश को नहीं दिखा पाएंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply