Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रशासन का अड़ंगा, हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं!

यात्रा के कन्वेनर सुधाकर सिंह का आरोप- सरकार के इशारे पर काम कर रहा जिला प्रशासन

0 12

- sponsored -

- Sponsored -

राहुल गांधी आज आएंगे सासाराम, 1300 किमी लंबी वोटर अधिकार यात्रा का होगा शुभारंभ

Voice4bihar News. बिहार के सासाराम से 17 अगस्त से शुरू हो रही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गयी है, वहीं पूरे देश की निगाहें इस पर लगी हैं। इस बीच यात्रा के सासाराम के कार्यक्रम के कन्वेनर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शहरी क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा एवं हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दे रहा है। ऐसे में जिला मुख्यालय में राहुल गांधी का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो सका है।

प्रशासन अड़ा रहा तो बिना परमिशन के सासाराम की सड़कों पर उतरेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस-राजद समेत इंडिया गठबंधन के नेता जहां इस वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूरी ताकत झोंक रहा है, वहीं सत्तारूढ़ दल के लोग इसमें अड़ंगा लगाने की कोशिशें कर रहे हैं। शनिवार को सासाराम सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि रोहतास जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। अगर देर रात तक भी परमिशन नहीं मिलती, तो भी हमें फर्क नहीं पड़ता। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव बिना परमिशन के ही सासाराम की सड़कों पर उतरेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यात्रा को लेकर किया ब्रिफ

कांग्रेस मीडिया सेल के चीफ पवन खेड़ा ने कहा, “आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है। राहुल गांधी जी ने संघर्ष शुरू किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके।” उन्होंने कहा, “हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो उच्चतम न्यायालय को भी इसमें दखल देना पड़ा। यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था। ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था।

“खेड़ा ने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी। उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग इस ‘डबल इंजन’ का एक डब्बा बनकर रह जाए, ये हमें स्वीकार नहीं होगा। हम इसे लेकर यात्रा में शामिल हों, ताकि बिहार से लोकतंत्र को दिशा मिल सके।” उन्होंने कहा, ” ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। हम सबके अस्तित्व की लड़ाई के योग को न” का बनने देंगे लिए यह यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।

“सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ होगा। इस जनसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।

वोटर अधिकार यात्रा का रूट मैप।
वोटर अधिकार यात्रा का रूट मैप।

विज्ञापन

इन जिलों से गुजरेगी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’

17 अगस्त को सासाराम, 18 अगस्त को औरंगाबाद, 19 अगस्त को गयाजी-नालंदा, 20 अगस्त को यात्रा ब्रेक, 21 अगस्त को शेखपुरा-लखीसराय, 22 अगस्त को मुंगेर-भागलपुर, 23 अगस्त को कटिहार, 24 अगस्त को पूर्णिया-अररिया, 25 अगस्त को यात्रा ब्रेक, 26 अगस्त को सुपौल-मधुबनी, 27 अगस्त को दरभंगा-मुजफ्फरपुर, 28 अगस्त को सीतामढ़ी-मोतिहारी, 29 अगस्त को बेतिया-गोपालगंज-सीवान, 30 अगस्त को छपरा-आरा, 31 अगस्त को यात्रा ब्रेक और 1 सितम्बर को पटना के गांधी मैदान में बड़ी सभा के बाद पदयात्रा का समापन होगा।

संविधान बचाने व देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए हो हो रही यह यात्रा

यात्रा के कन्वेनर सुधाकर सिंह ने कहा कि संविधान बचाने व देश में लोकतंत्र की रक्षा के उद्देश्य से यह यात्रा आयोजित की जा रही है। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में जिन लोकतांत्रिक मूल्यों को अंकित किया था। आज उन्हीं मूल्यों को धूमिल करने का कार्य भारतीय जनता पाटी और एनडीए कर रही है। ये लोग चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को आगे रख कर प्रत्यक्ष लोतत्र के लोकतंत्रीकरण को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।

सासाराम परिसदन में मीडिया से बात करते वोटर अधिकार यात्रा के सासाराम कन्वेनर सांसद सुधाकर सिंह।
सासाराम परिसदन में मीडिया से बात करते वोटर अधिकार यात्रा के सासाराम कन्वेनर सांसद सुधाकर सिंह।

वंचित वर्गों को उनके मूल अधिकार से वंचित करने की हो रही साजिश

श्री सिंह ने कहा कि गांधी जी ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति-गरीब, अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को लोकतंत्र की मूल धारा में शामिल करने की बात कही थी। लेकिन आज उन्हीं वर्गों का मताधिकार को छीनने की कोशिशें हो रही है। पैसठ लाख मतदाताओं के नाम सूची से काट कर मताधिकार पर हमला किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल और पूरा इंडिया गठबंधन इस साजिश के खिलाफ एकजुट है। चाहे सड़क हो संसद हो या न्यायपालिका हर जगह हमने आवाज बुलंद की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले की गंभीरता को माना है।

सुअरा हवार्ड अड्डा सासाराम से “वोटर अधिकार यात्रा” का शुभारंभ

सुधाकर सिंह ने कहा कि 17 अगस्त को सुअरा हवार्ड अड्डा सासाराम से “वोटर अधिकार यात्रा” का शुभारंभ किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इण्डियन गठबंधन के तमाम सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। हम सासाराम, शाहाबाद और बिहार की जनता से अपील करते है किवे इस यात्रा में बड़ संख्या में शामिल हो और लोकतंत्र की रक्षा के इस आंदोलन को सफल बनाएं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply