Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राधा-कृष्ण रथयात्रा में शरीक हुए 5 लाख श्रद्धालु, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

हरे कृष्णा जय श्री कृष्णा के जयकार से गूंजता रहा पूरा विराटनगर शहर

0 45

- Sponsored -

- sponsored -

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar News)। बिहार की जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में ऐतिहासिक राधा कृष्ण रथ यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। एशिया की दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक रथयात्रा में करीब 5 लाख श्रद्धालु शरीक हुए। रविवार को इस राधा-कृष्ण रथयात्रा का शुभारंभ कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिकमत कुमार कार्की, विराटनगर महानगरपालिका कर मेयर नागेश कोइराला, श्रीराधाकृष्ण रथयात्रा आयोजक समिति के अध्यक्ष कैलाश रेग्मी ने संयुक्त रूप से किया।

रथयात्रा ने सात घंटे में 9 किलोमीटर की दूरी तय की

श्रीराधाकृष्ण रथयात्रा का शुभारम्भ तिनपैनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद किया। जिसके उपरांत यह रथयात्रा मुख्य मार्ग से शुरू होकर विराटनगर शहर के विभिन्न हिस्सों की परिक्रमा करते हुए कोशी राजमार्ग होते हुए बरगाछी के रास्ते वापस मंदिर परिसर में लौटी। मुख्य आयोजन समिति ने बताया कि इस दौरान रथ सात घंटे से ज्यादा समय में 9 किलोमीटर की दूरी तय किया है।

नेपाल के विराटनगर में निकली राधाकृष्ण रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब।
नेपाल के विराटनगर में निकली राधाकृष्ण रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब।

मुख्यमंत्री बोले- यह रथयात्रा सीमा बंधन से परे, भारत से लाखों लोग आये

रथयात्रा के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए, मुख्यमंत्री कार्की ने कहा था कि विराटनगर की रथ यात्रा न केवल देश का, बल्कि एशिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्सव है। यह रथ यात्रा सीमा के बंधन को भी मुक्त कर देता है जिसमें एक अनुमान के मुताबिक दो लाख से ज्यादा लोग भारत से भी रथ यात्रा में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल जातीय और धार्मिक विविधता की दृष्टि से एक समृद्ध देश है।

यह रथ यात्रा विराटनगर के लोगों को एकजुट करने का एक प्रमुख आधार

इस मौके पर विराटनगर महानगर के मेयर नागेश कोइराला ने कहा कि इस बार विशेष रूप से एक नया रथ बनवाया गया है और महानगर ने इसके लिए 44 लाख रुपये प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा, “यह रथ यात्रा विराटनगर के लोगों को एकजुट करने का एक प्रमुख आधार है।”

विज्ञापन

पैगोडा शैली में बना 21 फीट ऊंचा रथ, पिछली बार से बड़ा है यह रथ

पगोडा शैली में निर्मित यह नया रथ 21 फीट ऊँचा, 19 फीट लंबा और 14 फीट चौड़ा है। इससे पहले का रथ 18 फीट ऊँचा, 16 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा था। बिक्रम संवत् 2025 ईसा पूर्व में निर्मित यह रथ 57 वर्षों तक चला । विराटनगर महानगर पालिका के मेयर कोइराला ने बताया कि इस नए रथ को 50 वर्षों तक चलाया जा सकता है।

नेपाल के विराटनगर में निकली राधाकृष्ण रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब।

विभिन्न जातीय के पारंपरिक नृत्य आकर्षण का केंद्र

रथ यात्रा के आगे चल रहे विभिन्न जातीय के पारंपरिक नृत्य लोगो को मन मोह रही थी तो पांच लाख से ज्यादा की भीड़ को इस उमस भरी गर्मी में कोई परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न संघ संस्था के द्वारा ठंडे पानी,शरबत, लस्सी भक्तजन को वितरण कर रहे थे।

दो दर्जन से ज्यादा पॉकेटमार महिला पुरुष हिरासत में

जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के द्वारा लाखों की भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो दर्जन ड्रोन से निगरानी कर रही थी वही जिला पुलिस कार्यालय मोरंग की पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी कोपिला चुँडाल ने कही की 26 लोगों को हिरासत में लिया गया है हालांकि उन्होंने यह संख्या बढ़ने की बात भी कही है जिनसे पूछताछ की गई है, कई सोने की चेन भीड़ में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तो दर्जनों मोबाइल चोरी की भी रिपोर्ट की गई है।

नेपाली सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिये आकाश से की पुष्प वर्षा

रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु के ऊपर आकाश से नेपाली सेना के हेलिकाप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। वही हरे कृष्ण जय श्री कृष्ण के जयकार से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply