बिहार की सुप्रसिद्ध कवयित्री हैं हाजीपुर निवासी डॉ. रेणु शर्मा
हाजीपुर (Voice4bihar News)। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के मौके पर 12 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक भूटान देश की राजधानी थिंपू में आयोजित भूटान-भारत साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार की सुप्रसिद्ध कवयित्री हाजीपुर निवासी डॉ. रेणु शर्मा को भी काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया गया। मेरठ की साहित्यिक संस्था क्रांतिधारा साहित्य अकादमी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित था।
अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को किया भाव-विभोर
विज्ञापन
इस विराट कवि सम्मेलन में देश के कई लब्ध प्रतिष्ठित कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि सम्मेलन में हाजीपुर से शिरकत कर रही कवयित्री डॉ.रेणु शर्मा ने जब हिन्दी भाषा पर स्वरचित कविता आओ मिलकर नमन करे हम हर मन की अभिलाषा का, छंदों को जो रचती बसती वंदन हिंदी भाषा का की प्रस्तुति की तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विदेश में सम्मान मिलने पर हाजीपुर के लोगों ने दी बधाई
श्रोताओं की फरमाइश पर डॉ.रेणु शर्मा ने एक और कविता का पाठ किया। इस मौके पर उन्हें संस्था की ओर से अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। कवियित्री डॉ.रेणु शर्मा के विदेश में पहली बार कविता पाठ करने एवं वहां पर सम्मानित होने पर वैशाली जिला के साहित्यकारों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिले के कई साहित्यकारों का नाम शामिल है।
Comments are closed.