फिरौती की रकम वसूल कर हत्या की थी प्लानिंग, रोहतास पुलिस की मुस्तैदी से बची शिक्षक की जान
अधौरा पहाड़ी में लाश छुपाने की बनाई थी योजना, पुलिस ने साजिश को कर दिया विफल
हत्या, लूट व शराब तस्करी सहित कई तरह के अपराध में शामिल है एक बड़ा नेटवर्क
पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार “सुमन” की रिपोर्ट
सासाराम (Voice4bihar News)। कोचस के कपसियां मध्य विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण कांड मामले में फिरौती वसूल हत्या करने की फूलप्रूफ तैयारी अपहर्ताओं ने तैयार कर रखी थी। रोहतास जिले के बहुचर्चित अपहरण कांड में अगर पुलिस ने वक्त रहते एक्शन नहीं लिया होता तो शिक्षक की जान जा सकती थी। पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अपहृत शिक्षक की हत्या के बाद कैमूर के अधौरा पहाड़ी इलाके में शव को ठिकाने लगाने की योजना अपहरणकर्ताओं ने बनाई थी।
अपहृत की जान को खतरा न हो, इसलिए पुलिस ने नहीं की अंधाधुंध फायरिंग
शिक्षक के मोबाइल से ही परिजनों को फोन कर शिक्षक के मोबाइल पर पैसे उगाही करने के बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम देने का प्लान था। पुलिस टीम से थोड़ी सी चूक होती तो अपहृत की जान के लिए बड़ा खतरा था। अपहरणकर्ताओं के अड्डे पर पहुंचने के बावजूद अंधाधुंध फायरिंग न करना भी पुलिस टीम की प्लानिंग थी। हालांकि दावथ से दबोचे गये अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को यह जानकारी पहले ही दे दी थी कि अपराधियों के अड्डे पर अपहृत शिक्षक को बिस्तर में बांध कर रखा गया है। इससे शिक्षक को सुरक्षित बचाना आसान हो गया।
विज्ञापन

फिरौती गैंग के अपहर्ताओं को रिमांड पर लेगी रोहतास पुलिस
शिक्षक दिलीप कुमार के अपहरण कांड में जेल भेजे गये सभी अपहर्ताओं को रोहतास पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड पर लेकर नोखा के सिसरित से हुए अभिषेक कुमार दूबे अपहरण कांड सहित कैमूर और रोहतास में लूट सहित अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता और सहयोगी अपराधियों की कुंडली खंगालने का प्रयास करेगी।
चेनारी में बरामद एक ट्रैक्टर शराब भी इसी गैंग ने मंगाई थी
इसके अलावा शिक्षक अपहरण कांड में भी नयी जानकारी लेने सहित गैंग के लाईनरों की कुंडली खंगालने की बात एसपी ने कही है। पुलिस कप्तान के अनुसार, इस गैंग द्वारा शराब तस्करी भी बडे़ पैमाने पर किये जाने का खुलासा करते हुए बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर शराब की बरामदगी हुई थी। वह शराब इसी गैंग का बताया जा रहा है। पुलिस के हत्थे चढ़े अपहर्ताओं ने इस मामले को स्वीकार भी किया है।
यह भी पढ़ें : पुलिस के अनुमान से ज्यादा खतरनाक निकला अपहरण गैंग, पग-पग पर बिछा था मौत का जाल