जिन तस्करों के यहां छापा पड़ा, उनके यहां पहले भी बरामद हो चुके हैं भारी मात्रा में कारतूस
बिहारशरीफ (Voice4bihar News)। हथियार तस्करी के एक मामले में पटना एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की सुबह नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। दबिश की कार्रवाई सुबह लगभग 3 बजे शुरू हुई और अलग-अलग इलाकों में दलबल के साथ पुलिस की टीमें जुट गई। इसमें कुछ कागजातों के अलावा एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगने की सूचना मिल रही है।
मोहम्मद परवेज के आवास व राजू यादव के घर छापेमारी
नालंदा जिले में अचानक हुई छापेमारी से स्थानीय क्षेत्रों में हलचल तेज हो गई। पटना एसटीएफ की एक टीम ने बिहार थाना क्षेत्र के गौरागढ़ में मोहम्मद परवेज के आवास तथा भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरातालाब गांव में राजू यादव के घर छापेमारी की। दोनों पर पूर्व में हथियार तस्करी का आरोपी है। कुछ माह पहले भी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनके ठिकानों से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।
विज्ञापन
राजू यादव के परिजन बोले- बिना कुछ बरामद किये लौट गयी पुलिस
छापेमारी मुख्यतः दस्तावेजों, मोबाइल डाटा, लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य संभावित साक्ष्यों की जांच पर केंद्रित थी। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या हथियार नहीं मिले है। राजू यादव के एक परिजन ने बताया कि एसटीएफ की टीम सुबह हमारे घर पहुंची थी। उन्होंने कुछ पूछताछ की और तलाशी के बाद बिना कुछ बरामद किए लौट गई।
पटना एसटीएफ ने कहा- हथियार तस्करी से जुड़े नए इनपुट मिलने पर दी दबिश
छापेमारी के बाद एसटीएफ के दारोगा उत्तम कुमार ने कहा, हाल के दिनों में नालंदा और आसपास के क्षेत्रों में हथियार तस्करी से जुड़े कुछ नए इनपुट मिले थे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण डायरी और रिकॉर्ड मिले है।
