सारण के अमनौर में सांसद के आवासीय सभागार में हुई एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक
छपरा (Voice4bihar News)। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान के बीच छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने बुधवार को पार्टी लाइन से एक अलग बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। इस बाबत उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारा भी लगवाया।
कार्यकर्ताओं की बैठक में बनाई गयी चुनाव जीतने की रणनीति
अमनौर में सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के आवासीय सभागार में एनडीए कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक में श्री रूढ़ी ने कहा कि बिहार में लोगों को नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार की सरकार चाहिए या लालू यादव व राहुल गांधी की, यह तय करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य हाथ से जाएगा तो अगले 25 वर्षों तक नहीं आयेगा। इस बैठक में परसा व अमनौर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें विधान सभा चुनाव पर रणनीति बनाई गई।
लोग मुझे तब ढूंढ़ते हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाये
विज्ञापन
सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि सारण में सुलझे हुए पॉलटिक्स हैं। हमारे प्रति सभी की आस्था है। लोग कहते हैं- आप चुनाव जीतते कैसे हैं। लोग हमें चुनाव के समय भी नहीं ढूंढ़ते, लोग ऐसे भी नहीं ढूंढ़ते हैं। हमें लोग तब ढूंढ़ते हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाय। शव का पोस्टमार्टम करना हो या बिजली कट जाय, बाढ़ आ जाय या अन्य कोई बड़ी समस्या हो तो मैं उस समय 24 घंटे उपलब्ध रहता हूं।
रूढ़ी ने कहा- एनडीए की सरकार में हुआ चौमुखी विकास
सांसद ने कहा कि एनडीए की सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है। दिघवारा के पुल निर्माण बाईपास निर्माण राष्ट्रीय उच्च पथ नए हवाई अड्डा 37 हजार करोड़ का कार्य चल रहा है। बिहार में छपरा जिला अंतिम क्षेत्र में है। नहर-नदी का पानी चोरी हो जाता है। केंद्र सरकार ने खेतों में पानी व सिंचाई के लिए पांच हजार आठ सौ करोड़ योजना की स्वीकृति दी है। अब किसान को पानी बराबर मात्रा में मिलेगी।
छपरा जिला विकास के मामले में एक मॉडल के रूप में उभरा
उन्होंने दावा किया कि छपरा विकास के मामले में एक मॉडल के रूप में उभरा है। यहां सबसे ज्यादा पावर सबस्टेशन बने हैं। गैस पाइप लाइन अब गांव तक पहुंच गया है। साढ़े तीन लाख घरों में गैस पाइप लाइन से कनेक्शन दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि लोग डबल इंजन की सरकार कहते हैं। यह डबल इंजन की सरकार नहीं, हवाई जहाज की तरह बराबर की इंजन है।