जोगबनी (अररिया) (voice4bihardesk) । नेपाल ने भारत को 72 वें गणतंत्र दिवस पर लगातार कई क्षेत्रों में निरंतर विकास के लिए बधाई दी है। साथ ही कोरोना काल में भारत की ओर से अपने परंपरागत मित्र देश नेपाल को 10 लाख कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड) देने के लिए भी धन्यवाद ज्ञापन किया है। नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अपने बयान में कहा गया है कि भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर समस्त भारतवासियों को नेपाल की तरफ से हार्दिक बधाई।
उधर भारत के गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के लोगों की निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और आर्थिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की शानदार प्रगति की तारीफ की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ओली ने भारत द्वारा नेपाल को दस लाख कोरोना वैक्सीन प्रदान करने के लिए नेपाल व नेपाली जनता के तरफ से आभार व्यक्त किया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने 72वें गणतंत्र दिवस पर भारत को दी शुभकामना
कोविड वैक्सिन के रूप में मिले तोहफे से गद्गगद है नेपाल
- Sponsored -
Prev Post
दिल्ली: ट्रैक्टर परेड के दौरान हंगामा, किसानों के बेकाबू होने के बाद कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
Next Post
- Sponsored
Comments are closed.