नेपाल में भारी बारिश व बाढ़ के संभावित खतरे को लेकर हाई अलर्ट जारी
सुरक्षा बलों व सेना को भी किया गया हाई अलर्ट, स्टैंडबाई में रहेंगे सेना के हेलीकॉप्टर
मोरंग जिले से चलने वाली सभी लम्बी दूरी के रात्रि कालीन बस सेवा पर रोक
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। नेपाल में भारी बारिश व बाढ़ की संभावना को देखते हुए बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया किया गया है। जोगबनी सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के कोसी प्रदेश की राजधानी विराटनगर में शुक्रवार को हुई मोरंग जिला विपद् व्यवस्थापन समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।
नेपाल की नदियां उफनाईं तो बिहार पर भी पड़ेगा असर
नेपाल में हो रही भारी बारिश व संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए, जिसमें 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश तथा प्रतिकूल मौसम की चेतावनी को दृष्टिगत करते हुए लंबी दूसरी की यातायात पर आंशिक प्रतिबंध शामिल है। साथ ही भारी जल प्रवाह वाली नदियों के तटीय इलाकों में अलर्ट रहने की सलाह दी गयी है।
विज्ञापन
3 से 7 अक्टूबर तक भारी बारिश को अनुमान बता रहा मौसम विभाग
मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी इंद्र देव यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रात्रिकालीन लम्बी दूरी के बस सेवा को स्थगित करने व आपदा पूर्व तैयारी तथा बचाव कार्य के लिए उच्च सतर्कता अपनाने का निर्णय किया गया है। बैठक में बताया गया कि आगामी 3, 4, 5 व 6 अक्टूबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसे लेकर मोरंग जिले से अन्य जिलों के लिए चलने वाले सभी लम्बी दूरी की बस सेवा पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
इन नदियों में बाढ़ की संभावना जताई जा रही
बैठक के बाद दी गई जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की संभावना के बाद बाढ़ के उच्च जोखिम में रहे केराघारी, सिंगिया रैया, दराहिया नदी के आसपास बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के को नागरिक को सतर्क करने आवश्यक अगर हो तो परेमा सुरक्षित स्थान में जाने के लिए माइकिंग करने संचार माध्यम, विभिन्न सरकारी कार्यालय के सोशल मीडिया साइट से सूचना प्रवाह करने की बात कही गई है।
सभी सुरक्षा निकाय हाई अलर्ट पर, कमांड पोस्ट का नंबर जारी
बैठक में सभी सुरक्षा निकाय के पदाधिकारी सम्मिलित कमाण्ड पोष्ट निरन्तर संचालन में रखने सभी सुरक्षा निकाय के बीच समन्वय कायम करने, आवश्यक अगर हो तो तत्काल प्रतिकार्य के लिए नेपाली सेना की हेलीकॉप्टर टीम को स्टैंडबाई रखने की जानकारी दी गई है। साथ ही जिला के अस्पताल को भी तैयारी अवस्था में रहने की बात कही गई है।