Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर ED का छापा

क्षेत्र की लोकप्रिय मुखिया के यहां ED की कार्रवाई से लोगों में दिखा भारी आक्रोश

0 65

- sponsored -

- Sponsored -

मुखिया के दरवाजे पर जुटी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। बिहार की बहुचर्चित व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मुजफ्फरपुर के मॉडल पंचायत विशनपुर बहनगरी की मुखिया बबीता देवी के यहां अचानक ED ने छापेमारी कर दी। बुधवार को अहले सुबह 6 बजे कई गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची ED अधिकारियों व सीआरपीएफ की टीम ने मुखिया बबीता देवी के घर को घेर लिया। इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। लोग मुखिया के दरवाजे की तरफ भागते हुए चले आए, जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

बताया जाता है कि विशनपुर बहनगरी गांव के लोग अभी सोकर उठे ही थे कि ED की टीम आ धमकी। टीम ने मुखिया बबीता देवी के आवास को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धावा बोल दिया। मुखिया के घर को सुरक्षा घेरे में लेते हुए ED की टीम ने औपचारिक दस्तावेज दिखाने के बाद भीतर प्रवेश किया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।

घर के अंदर होती रही छापेमारी, दरवाजे पर जुटा ग्रामीणों का हुजूम

मॉडल पंचायत की मुखिया के घर में ईडी की कार्रवाई की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मुखिया के घर के बाहर जमा हो गए। वहीं ईडी की छापामारी की खबर मिलते ही मीडिया के कैमरे और रिपोर्टरों की भीड़ लगने से माहौल और गरमा गया। हालात यह हो गए कि मुखिया बबिता देवी के दरवाजे पर लगी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी, जबकि घर के अंदर ED के अधिकारी दस्तावेज खंगालने में लगे रहे।

मुखिया बबीता देवी घर पर ED की छापेमारी के दौरान बाहर खड़ी अफसरों की गाड़ियां व तैनात सुरक्षाकर्मी।

सुबह से शाम तक चलती रही ED की छापेमारी

विज्ञापन

सुबह 6 बजे से शुरु हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही, लेकिन ईडी की टीम ने आधिकारिक तौर पर न तो करवाई के कारणों का खुलासा किया और न ही छापेमारी के क्रम में क्या कुछ बरामद हुआ, इस संबंध में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर दी गई। इस मामले में सूत्रों का कहना है कि मुखिया के पति बबलू मिश्रा व उनके छोटे भाई शराब के धंधे से जुड़े रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ शराब से संबंधित कई मामले भी दर्ज हैं।

कहीं वित्तीय अनियमितता की चर्चा तो कहीं शराब धंधे से जुड़े मामले पर शक

मुखिया बबीता देवी के यहां छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं दिनभर होती रहीं। लेकिन ED की कार्रवाई के पीछे के कारणों को विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट नहीं किया। चर्चा है कि शराब के धंधे से संपत्ति अर्जित करने का मामला भी इस कार्रवाई से जुड़ा हो सकता है। साथ ही सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितता और कथित मनी लांड्रिंग से भी छापेमारी का संबंध हो सकता है।

छापेमारी में क्या मिला इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं

सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने कई दस्तावेजों, फाइलों के साथ-साथ आलमारियों की तालाशी लेने के साथ दस्तावेजी फाइलों की बारीकी से जांच की। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक पासबुक और संपत्ति से जुड़े कागजात भी खंगाले जा रहे हैं। अब तक क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ED की दबिश को लेकर गांव में अफवाहों का बाजार गरम

उधर, मुखिया बबीता देवी के यहां ED की दबिश को लेकर गांव में अफवाहों का बाजार गरम है। कहीं नकदी मिलने की चर्चा है तो कहीं जमीन के कागजों के जरिए बड़े घोटाले के खुलासे की भी बात बात कही जा रही है। ईडी की यह कार्रवाई कब तक चलेगी और इसके नतीजे क्या होंगे, इस पर सबकी निगाहें टिकी है और हर कोई मॉडल पंचायत की राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया बबीता देवी के घर में ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी के पीछे का सच जानने को उत्सुक है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

Leave A Reply