Header 300×250 Mobile

खुद को ‘शेर’ व विपक्ष को ‘गीदड़’ बता गए मंत्री रामसूरत राय

शराब मामले में विपक्ष से घिरे मंत्री ने अपनों के बीच जाकर दी सफाई

मंत्री रामसूरत राय।
328

- sponsored -

- Sponsored -

कहा-कभी भी सपने में भी नहीं सोचिएगा कि रामसूरत राय गलत काम करता है

मुजफ्फरपुर (voice4bihar news)। पिछले दिनों एक स्कूल में भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के मामले में प्रमुख विपक्ष राजद के निशाने पर रहे मंत्री रामसूरत राय ने इशारों-इशारों में विपक्ष को ‘गीदड़’ और खुद को ‘शेर’ की संज्ञा दी। खुद को विवादों में घसीटने वालों को खरी-खोटी सुनाते हुए मंत्री ने लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की। एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में ‘अपनों’ के बीच पहुंचे मंत्री खुद के बारे में सफाई देते नजर आए।

अमृत देने वाला कभी जहर नहीं देता : रामसूरत

औराई प्रखंड के मधुबन प्रताप गांव स्थित भगवती स्थान के प्रांगण में राम जानकी विवाह उत्सव के मौके पर सोमवार की रात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जैसे आप गरीब हैं, वैसे ही गरीबी में रहकर दूध बेचकर हमने भी अपना जीवन बसर किया है । आज भी हमारे दरवाजे पर गाय-भैस है। उन्होंने कहा कि जो संस्कार हमारा है, वह हम कभी नहीं भूल सकते। जो अमृत देता है वह कभी जहर नहीं देता । जो पालनहार होगा वह किसी की हत्या नहीं कर सकता है ।

आपका विधायक नाम रोशन करेगा, नाक नहीं कटवाएगा

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि बहुत लोग आएगा और बोलेगा । मेरे बारे में टीका टिप्पणी करता है तो करने दीजिए। आप कभी सपने में भी नहीं सोचिएगा कि रामसूरत राय गलत काम करता है। आपका बेटा, आपका भाई, आपका विधायक औराई का नाम रोशन करेगा न कि नाक कटवाने के लिए आया है । कहीं भी आप खड़ा हो जाइएगा तो औराई के नाम पर सम्मान मिलेगा। जब मैं राज्य के अंदर अच्छा काम करूंगा तो औराई का नाम होगा।

गीदड़ कभी भी शेर को नहीं घेर सकता

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि गीदड़ शेर को घेरना चाहता है । कभी जंगल में शेर को अकेले देखता है तो समझता है कि हमने शेर को घेर लिया है, लेकिन शेर घेराता नहीं है। बेईमान लोग ईमानदार को घेरना चाहते हैं। कभी भी ईमानदार घबराता नहीं है, देर हो सकती है पर अंधेर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वे कभी भी हार मानने वाले लोग नहीं है और ना गलत काम करने वाले लोग है । सबको एक दिन झुक कर आना होगा सबको माफी मांगना पड़ेगा।

नशा छोड़कर दूध, दही व सब्जी खाएं

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मंत्री ने कहा कि सभी अपने परिवार से नशे का त्याग करें । एक परिवार से अगर नशा का त्याग हो जाता है तो सौ रुपये से पांच सौ रुपये की बचत होती है । उसी पैसे से दूध,दही और सब्जी खरीद कर परिवार में लाएं । उन्होंने कहा संकल्प लेकर जाइए कि नशा का त्याग करेंगे और एक एक आदमी 10 लोगों को नशा का त्याग करवाएंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि अंचलों में राजस्व कर्मचारी, सीआई, अमीन आने वाला है । उनकी नियुक्ति होते ही सभी भूमिहीन परिवार को जमीन मुहैया कराया जाएगा । वही प्रधानमंत्री द्वारा डेढ़ लाख रुपए से सभी का आवास बनाया जाएगा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.