बेटिकट यात्रियों पर लगा जुर्माना, मेगा टिकट चेकिंग अभियान में ₹30.77 लाख की राजस्व प्राप्ति
सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान
रेलमंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल 4316 रेल यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा
सोनपुर (Voice4bihar News)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में दिनांक 31 जुलाई 2025 को एक व्यापक मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। अभियान के अंतर्गत रेलमंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में एक साथ समन्वित और सघन टिकट जांच की गई।
गलत डिब्बे में यात्रा करते व मंथली पास का दुरूपयोग करते कई यात्री धराये
विज्ञापन
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 4316 यात्रियों से ₹30,76,180/- ( तीस लाख छिहत्तर हजार एक सौ अस्सी ) का राजस्व प्राप्त किया गया। यह कार्यवाही मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर की गई। टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट तथा मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की।

रेलवे के नियमों का पालन करने की अपील
इस संयुक्त अभियान में सोनपुर मंडल के अनुभवी टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ टीमों ने प्रभावी समन्वय के साथ कार्य किया।अभियान के दौरान यात्रियों को नियमित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूक भी किया गया। रेल प्रशासन आमजन से यह अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें तथा रेलवे के नियमों का पालन करें ।