30 साल बाद मनोज तिवारी चले बाबा नगरी
सुल्तानगंज से जल लेकर कांवर यात्रा पर निकले देवघर के लिए
पटना। भोजपुरी फिल्मों के बड़े कलाकार और गायक मनाेज तिवारी 30 वर्षों के बाद एक बार फिर कांवर यात्रा पर निकल पड़े हैं। 31 जुलाई को बिहार के सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर निकले भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक झारखंड के देवघर में अवस्थित बाबा बैजनाथ को जल अर्पित करेंगे। मनोज तिवारी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है एक कठिन तपस्या पर निकल पड़ा हूं।
सुल्तानगंज से पवित्र गंगा जल लेकर 110 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसके पहले 1987 से 1993 तक लगातार सात साल तक उन्होंने कांवर में जल भरकर बाबा को अर्पित किया था। इसका उन्हें फल मिला और बाबा ने उन्हें सुपर स्टार हीरो, सुपर स्टार गायक और सुपर स्टार पॉलिटीशियन बना दिया। इस बार भी वे बाबा को जल अर्पित करेंगे और बाबा निश्चित रूप से उनकी मनोकामना पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी तीन मनोकामनाएं हैं। हालांकि उन्होंने उन मनोकामाओं का खुलासा नहीं किया। पूछे जाने पर इतना ही कहा कि वे चाहते हैं कि इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बने।
विज्ञापन
इस दौरान भाजपा सांसद ने राजनीतिक बयानबाजी भी की और मालेगांव ब्लास्ट मामले में कोर्ट के फैसले पर कहा कि कांग्रेस भगवा और हिंदुत्व को बदनाम करना चाह रही थी। कोर्ट ने उनके गाल पर तमाचा जड़ा है। मनोज तिवारी तीन अगस्त को दिल्ली लौट जायेंंगे।
बता दें कि सावन में सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल चलकर देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने की बहुत पुरानी परंपरा है। एक महीने के इस श्रद्धा से ओत प्रोत आयोजन में करीब तीस लाख लोग कांवर यात्रा के जरिए बाबा की नगरी पहुंचते हैं। मान्यता है कि पवित्र मन से यात्रा पूरी करने पर बाबा भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।