Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

शारदा सिन्हा के चालक की पत्नी और दो बच्चे पांच दिनों से लापता

अपहरण की आशंका, कंकड़बाग पुलिस अब तक तीनों का नहीं लगा सकी पता

0 27

- sponsored -

- Sponsored -

पटना (voice4bihar news)। लोकगायिका शारदा सिन्हा के ड्राइवर आलोक कुमार की पत्नी और उसके दो छोटे बच्चे पिछले 5 दिनों से लापता हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 12 नवंबर को हुई इस घटना को लेकर परिवार सशंकित है।

12 नवंबर को बच्चों को स्कूल से लाने गयी थी नेहा

बताया गया है कि 12 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे आलोक की पत्नी नेहा कुमारी बच्चों को स्कूल से लेने पैदल निकली थी। घर और स्कूल के बीच की दूरी सिर्फ 500 मीटर थी, लेकिन इसके बाद तीनों घर नहीं लौटे। उसी दिन सुबह की एक सीसीटीवी फुटेज में नेहा अपने दोनों बच्चों लव कुमार और हर्षिता उर्फ एंजल के साथ घर से स्कूल जाते दिख रही है। उसी दिन दोपहर के बाद से इन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला।

तीनों के गुम होने के तुरंत बाद आलोक के फोन पर नेहा के नाम से कॉल आया। उधर से सिर्फ इतना कहा गया कि हमें मत खोजो… हम सुरक्षित हैं। इसके बाद फोन कट गया। आवाज नेहा की थी या किसी और की, आलोक कुछ नहीं समझ पाए। उन्हें शक है कि यह तीनों का अपहरण किया गया है। उन्हें अपहरण की धमकी पहले से मिल रही थी।

विज्ञापन

एक दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

फोन कुछ देर तक ऑन रहा, फिर स्विच ऑफ हो गया। आलोक पुलिस के पास गए लेकिन 12 नवंबर को मामला दर्ज नहीं हुआ। 13 नवंबर को केस दर्ज हुआ, वह भी सिर्फ औपचारिकता के नाम पर। आलोक ने बार-बार पुलिस से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की गुहार लगाई, लेकिन जवाब मिला कि सीडीआर आने दीजिए, तभी कार्रवाई होगी। पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन सीडीआर नहीं आई और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।

आलोक शारदा सिन्हा के यहां 12 साल से ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि मैं हर दरवाजे पर गया, रिश्तेदारों से पता लगाया, थानेदार से कई बार मिला, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब तो मेरी पत्नी और बच्चों की जान को लेकर मैं बेहद डरा हुआ हूं।

नेहा के मायके वाले भी पटना पहुंचे हुए हैं। वे भी पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठा रहे हैं। परिवार, रिश्तेदार और पूरा मोहल्ला सदमे में है कि तीनों आखिर कहां गए? कंकड़बाग थाने में अब अपहरण का केस दर्ज किया गया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने आलोक को आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम लगाई गई है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply