शेरशाह मकबरा के इनलेट नहर में अब ओपीवीसी की जगह बिछायी जायेगी डीआई पाइप लाइन
ऐतिहासिक मकबरा तालाब को स्वच्छ रखने के लिए होगा बड़ा प्रयास, शीघ्र कराया जाएगा री टेंडर
इस योजना पर खर्च किये जाएंगे करीब तीन करोड़ रुपये, 1.88 किलोमीटर है इनलेट नहर की लंबाई
सासाराम (Voice4bihar News)। ऐतिहासिक धरोहर शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित तालाब को स्वच्छ करने के मकसद से अब शहर के शेरशाह इनलेट नहर में अब डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लाइन बिछायी जाएगी। विभाग ने ओपीवीसी पाइप लाइन की जगह अब डीआई पाइप लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की है। जल संसाधन विभाग ने योजना के क्रियान्वयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक-दे दिनों के अंदर टेंडर निकल जायेगा।
पहले थी ओपीवीसी पाइप लाइन बिछाने की योजना, लेकिन टेंडर हुआ रद्द
बताया जाता है कि शेरशाह इनलेट नहर के लिए पहले ओपीवीसी पाइप लाइन बिछाने की अनुमति मिली थी। टेंडर भी किया गया था, लेकिन किसी कारण से टेंडर को रद्द किया गया। पुनः संशोधित करते हुए टेंडर की कार्रवाई की जा रही है। इस पाइप लाइन से शेरशाह नहर के रास्ते पानी की आपूर्ति करने में सुविधा मिलेगी। योजना पर करीब दो करोड़ 99 लाख खर्च किए जायेंगे। इस वित्तीय वर्ष में योजना को शत प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। इनलेट नहर की लम्बाई करीब 1.88 किलोमीटर है।
शेरशाह मकबरा तालाब में जलापूर्ति के लिए इस नहर को किया जा रहा पुनर्जीवित
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेरशाह इनलेट नहर में डीआई (डक्टाइल आयरन) लाइन बिछाने का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जायेगा। यह नहर शेरशाह मकबरा तालाब में जलापूर्ति के लिए पुनर्जीवित की जा रही है। जिससे तालाब का पानी स्वच्छ और जलस्तर बराबर बना रहे। विभाग ने इस नहर की तकनीकी खामियों को सुधारने और अधूरे काम को पूरा करने के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विज्ञापन
इनलेट नहर के फिर से निर्माण पर खर्च हुए 5 करोड़ रुपये हो गए बेकार
शेरशाह इनलेट नहर के पुर्नर्निमाण पर पहले पांच करोड़ रुपए खर्च किए गये थे, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण वह बेकार हो गयी थी। अब जल संसाधन विभाग इसे ठीक करने के लिए नई टेंडर जारी कर रही है। इस नहर के पुर्नर्निमाण से तालाब में पानी का प्रवाह बेहतर होगा और प्रदूषण कम होगा। जिससे मछलियों के मरने की समस्या खत्म होगी। नहर के पनः संचालन से तालाब का जलस्तर भी नियंत्रित होगा।
मजबूत व टिकाऊ होते हैं डीआई पाइप, इनमें जंग भी नहीं लगता
इनलेट नहर में जल आपूर्ति के लिए डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लगाए जाएंगे, जो जलापूर्ति के लिए मजबूत और टिकाउ होते हैं। डीआई पाइप करीब चार इंच से लेकर बड़े व्यास तक उपलब्ध होते है और इन्हें जल वितरण के लिए उपयुक्त माना जाता है। इन पाइपों पर विशेष कोटिंग की जाती है, जिससे वे जंग और क्षरण से सुरक्षित रहते है और लंबे समय तक चलते है। ऐसे में शेरशाह इनलेट नहर में डीआई लाइन बिछाने का उद्देश्य जलस्त्रोतो की बेहतर देखभाल एवं सरक्षण है, जिससे यह ऐतिहासिक तालाब जल संकट ओर प्रदूषण से बच सके।
नहर से पाइप लाइन के जरिये आएगा पानी, आउटलेट नहर से होगी निकासी
फिलहाल शेरशाह मकबरा तालाब का पानी निकासी नहीं होने से काफी खराब हो गयी है। इस कारण इनलेट नहर का निर्माण किया है। ताकि सोन उच्चस्तरीय नहर से पाइप लाइन के जरिये पानी शेरशाह मकबरा तालाब में गिरायी जा सके। जब बाहर से साफ पानी की आपूर्ति होगी तो गंदा पानी आउटलेट नहर से निकलना शुरू हो जायेगा। इसके बाद तालाब का पानी स्वच्छ हो जायेगा।
