Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

Horror killing : DMCH में ससुर ने ले ली नर्सिंग छात्र की जान

दो माह पूर्व ही नर्सिंग छात्र-छात्रा ने किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह

0 66

- sponsored -

- Sponsored -

दरभंगा (voice4bihar news)। DMCH परिसर में मंगलवार शाम Horror killing की वारदात हुई।अस्पताल परिसर में बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर के छात्र राहुल कुमार की उसके ससुर ने हॉस्टल के नीचे गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक राहुल सुपौल जिले के पिपरा गांव का रहने वाला बताया गया है। घटना शाम करीब पांच बजे की है। राहुल क्लास के बाद ब्वायज हॉस्टल लौट रहा था। तभी सहरसा निवासी प्रेम शंकर झा ने राहुल के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। प्रेम शंकर झा बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा नूतन प्रिया का पिता है।

अस्पताल परिसर में जमा लोगों की भीड़।

बताया जाता है कि नूतन प्रिया ने अपने घर के लोगों को बताए बिना दो महीने पहले अपनी मर्जी से दूसरी जाति के राहुल से शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों डीएमसीएच परिसर स्थित अपने-अपने हॉस्टलों में रह रहे थे। बाद में नूतन प्रिया के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो वे बहुत नाराज हुए। इस रिश्ते से नाराज लड़की के पिता ने अंत मे यह खौफनाक कदम उठाया। राहुल की हत्या करने के बाद प्रेम शंकर झा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मेडिकल छात्रों ने पीछा कर उसे इमरजेंसी वार्ड के पास धर दबोचा। भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन

जिस पिस्तौल से वारदात को अंजाम दिया गया उसे छात्रों ने हमलावर से छीन लिया।

मौके पर बेंता, लहेरियासराय, नगर, सदर, यूनिवर्सिटी और यातायात थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ दलबल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। वारदात के बाद इमरजेंसी के बाहर सैकड़ों मेडिकल व नर्सिंग छात्र इकट्ठा हो गए और आरोपी को तत्काल सजा देने की मांग करने लगे। पुलिस जब आरोपी को इलाज के लिए डीएमसीएच से बाहर ले जाने का प्रयास कर रही थी, तब छात्रों ने जोरदार विरोध किया। तनावपूर्ण स्थिति के बीच किसी तरह आरोपी का इलाज डीएमसीएच में ही शुरू किया गया। छात्रों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।

नर्सिंग और मेडिकल छात्रों ने मिलकर इमरजेंसी का गेट बंद कर दिया और कामकाज ठप कर दिया। उनका कहना था कि यदि आरोपी बच गया, तो न्याय नहीं मिल पाएगा। छात्रों का आरोप है कि पुलिस आरोपी को संरक्षण दे रही है।

घटना के बाद अस्पताल परिसर में भारी तनाव बना हुआ है। सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे या तो मौजूद नहीं हैं या खराब हैं, जिससे अभी तक घटना का कोई फुटेज सामने नहीं आ सका है। इससे डीएमसीएच जैसे संवेदनशील संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। डीएमसीएच परिसर में पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply