मोटर गराज में गांजा अनलोड कर रहे थे धंधेबाज, नेपाल पुलिस ने गांजा तस्करी में चार को दबोचा
नेपाल में दो जगहों से 200 किलोग्राम गांजा बरामद, विराटनगर व हरीनगरा से हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए गांजा तस्करों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल, नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। जोगबनी से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के उस पार नेपाल के सुनसरी जिले से 200 किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कोसी प्रदेश पुलिस कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी के अनुसार धरान स्थित सफीर मोटर गराज से 149 किलो गांजा के साथ एक भारतीय नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है गांजा तस्कर
नेपाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धरान के कृषि बाजार के नजदीक रहे सफीर गराज में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी में वहां गाड़ी से अनलोड हो रहे गांजे की खेप के साथ धनकुटा सांगुरीगढ़ी के 29 वर्षीय इन्द्रकुमार लिम्बु, सहिदभूमि के 25 वर्षीय जिबसन राई व पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला रामगंज थाना सुजाली के 25 वर्षीय साफिर आलम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्यालय धरान व सुनसरी में हो रही मामले की जांच
बरामद गांजा, सवारी साधन व गिरफ्तार सभी को इलाका प्रहरी कार्यालय धरान में रख कर अनुसंधान किया जा रहा है। दूसरी ओर, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के हरीनगरा से केला अंसारी के पास से 61 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसे जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी में रख कर अनुसंधान किया जा रहा है।
