
काठमांडू से बाहर जाने पर लेनी होगी अनुमति, जांच में करना होगा सहयोग
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री व एमाले अध्यक्ष केपी शर्मा ओली और पांच अन्य की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश जेन जी के आंदोलन की घटना की जांच करने वाले आयोग ने लगाया है। जांच आयोग का तर्क है कि आंदोलन की घटना में उनके खिलाफ जांच चल रही है और उन्हें किसी भी समय आयोग के समक्ष उपस्थित रहना होगा।
विज्ञापन
ओली व लेखक के अलावा पूर्व गृह सचिव व गुप्तचर विभाग के प्रमुख भी प्रतिबंधित
जिन लोगों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक, पूर्व गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवादी, पूर्व राष्ट्रीय जांच प्रमुख ( गुप्तचर विभाग) हुतराज थापा और पूर्व मुख्य ज़िला अधिकारी छबीलाल रिजाल शामिल हैं। इन सभी के पासपोर्ट को ब्लैक लिस्ट करते हुए विदेश यात्रा सहित बिना आदेश के काठमांडू से बाहर की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने की सूचना प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।
जेन-जी आंदोलन के समय महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे सभी
प्रतिबंधित किये गए सभी लोग जेन-जी आंदोलन के दौरान उक्त पदों पर आसीन थे। जांच आयोग के सदस्य विज्ञान राज शर्मा ने बताया कि उन्हें काठमांडू से बिना अनुमति बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। शर्मा के अनुसार, संबंधित निकाय को एक पत्र भेजा गया है ताकि उन्हें विदेश यात्रा और काठमांडू छोड़ने की अनुमति न देने की व्यवस्था की जा सके।