Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

डीजे की धुन पर झूमते-नाचते बाबा धाम जल चढ़ाने जा रहे 5 कांवरियों की हादसे में मौत

पुल से नीचे बरसाती नदी में गिरा डीजे लदा पिकअप वैन, तीन कांवरिया तैर कर निकले

0 31

- Sponsored -

- sponsored -

सुलतानगंज में गंगा स्नान के बाद बांका जिले में स्थित जैठोरनाथ धाम जा रहे थे शिवभक्त

भागलपुर (Voice4bihar News.)। भागलपुर- सुल्तानगंज-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर वेलवू माहतो स्थान से आधा किमी की दूरी पर एक पुल के समीप डीजे लदा वाहन बरसाती नदी में पलट गया। इस दुर्घटना में पांच कांवरियों की की मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा भागलपुर जिले में रविवार की रात करीब 11:00 बजे हुआ। पिकअप वैन पर डीजे सिस्टम के साथ 12 कांवरिया सवार थे, जो सुल्तानगंज से जैठोरनाथ धाम जा रहे थे। भागलपुर के एसडीएम बिकास कुमार ने इसकी पुष्टि फोन पर की है।

बांका जिले के अमरपुर से जैठोरनाथ धाम जा रहे थे 12 कांवरिया

बताया जाता है कि रविवार की रात 11 बजे के करीब पिकअप वाहन पर डीजे व पावर जेनरेटर लगा कर 12 युवकों की टोली नाचते-गाते गंगा स्नान के बाद जैठोरनाथ धाम जा रहे थे। बताया जाता है कि बांका जिले के अमरपुर के रहने वाले सभी युवक कांवरिया के वेश में थे। वेलवू माहतो स्थान से आधा किमी की दूरी पर एक बरसाती नदी से गुजरते वक्त पिकअप वैन पुल के नीचे जा गिरी।

घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य में लगे लोग तथा अस्पताल व सड़क पर पड़े युवकों के शव।

जेसीबी बुलाकर पिकअप वैन को पानी से बाहर निकाला गया

विज्ञापन

नदी में वाहन गिरने से सभी युवक डूबने लगे। इनमें से तीन युवक तैर कर बाहर निकल गए। बाकी युवकों का पता नहीं चल पाया। बाद में जेसीबी बुलाकर पानी में डूबे पिकअप वाहन को बाहर निकालने के बाद शवों को बाहर निकाला गया। मरने वालों की पहचान बांका जिले के अमरपुर ब्लॉक अंतर्गत पुरानी खेरती गांव के तीन लोग और कसबा खेली गांव के दो लोग शामिल हैं।

पिकअप वैन के चालक का अबतक पता नहीं, खोजबीन जारी

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को वहां से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहकुंड लाया गया। इनमें से पांच लोगों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना कैसे हुआ, इस बारे में स्थानीय ग्रामीण कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पिकअप वैन पर लगभग 12 लोग सवार सवार थे। डीजे वाहन चालक के नदी में डूबे होने की चर्चा लोग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मर्कदपुर निवासी वाहन चालक या तो डर के मारे तैर कर भाग गया अथवा नदी में डूब गया। उसकी खोज बीन की जी रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांवरियों की मौत पर जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर श्री कुमार ने लिखा- “भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना में 5 कावंरियों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply