पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पंकज प्रताप मौर्य के साथ बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास में बनारस-गया फोरलेन पर शिवसागर थाना क्षेत्र के होटल “हाईवे हंगामा” में भोजन करने के पश्चात पैसे भुगतान को लेकर हुए हंगामा और झड़प के दौरान किसी ने वेटर पर फायर झोंक दिया। गोली रेस्टोरेंट के वेटर नीतीश कुमार को गोली लगी है। घटना देर रात्रि एक बजे के बाद की है। रोहतास के पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी साझा की है।
घायल वेटर को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती
दरअसल, NH-19 पर स्थित हाईवे हंगामा नामक होटल में बृहस्पतिवार की रात को कुछ लोग खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान बिल भुगतान को लेकर विवाद हो गया और किसी ने गोली चला दी। गोली लगने के साथ ही वेटर नीतीश कुमार जमीन पर गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जख्मी वेटर नीतीश कुमार गयाजी जिला अंतर्गत सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के भवारी गांव का निवासी है।
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने की सभी आरोपियों की पहचान
विज्ञापन
वहीं घटना की सूचना पर हरकत में आए सासाराम अनुमंडल की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए गोलीकांड से जुड़े रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अशोक कुमार, गोपाल कुमार, प्रगति कुमार, अनूप लाल मंडल और सिराजुद्दीन राईन को धर दबोचा है। दबोचे गए सभी आरोपियों की पहचान रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है।
शिवसागर के भद्राशिला टोला का रहने वाला है मुख्य आरोपी
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस गोली कांड का मुख्य आरोपी शिवसागर थाना क्षेत्र के भद्राशिला टोला निवासी स्वर्गीय मुखलाल सिंह का पुत्र बृजेश कुमार यादव को बता रही है। हालांकि मुख्य आरोपी बृजेश कुमार यादव अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। रोहतास पुलिस ने घटनास्थल से 7.6 एम एम के दो खाली कारतूस, एक मिसफायर गोली बरामद किया है।
छापेमारी में कई हथियार व टाटा नेक्सॉन कार भी जब्त
इसके अलावे पुलिस ने बृजेश कुमार यादव के घर सघन छापेमारी करते हुए एक मैगजीन लगी पिस्टल, एक खाली मैगजीन, 32 बोर के चार जिंदा कारतूस, 7.65 बोर के चार जिंदा कारतूस, 12 बोर के चार खोखा, 12 बोर के तीन जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल का होली स्टार, चार मोबाइल और एक टाटा नेक्सॉन कार को जब्त कर लिया है।
इस मामले में कई हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर्स को तलाश रही पुलिस
एसपी रौशन कुमार के अनुसार, इस मामले में अभी और कई कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर की सरगर्मी से तलाश जारी है। फिलहाल पांच गैंगस्टरों की गिरफ्तारी मामले में सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को पूरी जानकारी साझा की है, लेकिन घटना कांड में अन्य किन-किन कुख्यात गैंगस्टरों की तलाश जारी है, उनके नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है।
