
तेजस्वी यादव ने घटना का वीडियो जारी कर पत्रकार के आरोपों को सही बताया
दरभंगा (Voice4bihar News)। राज्य के शहरी विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ दरभंगा में मारपीट व गाली देने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि सवाल पूछने पर एक यूट्यूबर पत्रकार को मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा व उनके समर्थकों ने घूंसे व थप्पड़ से मारा और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गयी। रात को पुलिस से शिकायत करने पर टाल-मटोल की गयी।
रविवार की रात हुई घटना, सोमवार को सिंहवाड़ा थाने पहुंचे तेजस्वी
मारपीट की घटना रविवार की शाम दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा में हुई, जबकि पूरा प्रकरण तब हाईलाइट हुआ जब सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यूट्यूबर पत्रकार के साथ एफआईआर दर्ज कराने सिंहवाड़ा थाना पहुंचे। तेजस्वी यादव ने सिंहवाड़ा थाने में पत्रकार के आवेदन पर मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ रपट लिखाई और कहा कि अगर पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया तो हम दरभंगा में चक्का जाम करेंगे।
क्या है पूरा विवाद
दरअसल, दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र की राजो पंचायत में रविवार की शाम मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का कार्यक्रम था। यह पंचायत सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। पंचायत में एक सड़क की समस्या पर सवाल पूछने के लिए स्थानीय यूट्यूबर पत्रकार के राजो पंचायत के वार्ड 11 निवासी राजदेव सहनी के पुत्र दिलीप सहनी उर्फ़ दिवाकर सहनी भी वहां पहुंचे थे।
यूट्यूबर दिवाकर सहनी का आरोप है कि उसने जैसे ही मंत्री जी से सवाल किया, वे बौखला गए। उन्होंने दिवाकर सहनी को गाली देते हुए अपने समर्थकों को ललकारा और खुद भी दिवाकर को घूंसे व थप्पड़ से मारने लगे। समर्थकों ने भी बेरहमी से पीटा और जबरन गाड़ी में बंद करने की कोशिश की। बाद में स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद सिंहवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दिवाकर को सुबह में आने के लिए कहा।

विज्ञापन
तेजस्वी बोले- मंत्री ने जवाब देने की बजाय पत्रकार को पीटा
मामला मंत्री से जुड़ा होने के कारण राजधानी तक इसकी गूंज सुनाई दी और विपक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया। सोमवार को सुबह 9:00 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को घेरा साथ ही मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर एफआईआर व इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री जी को जवाब नहीं देना था तो चुप रहते, मारने की क्या जरूरत थी। पत्रकार को किडनैप करने का प्रयास तक किया गया। मैं एसपी से कहूंगा कि वो निष्पक्ष जांच करें।
मीडिया की मौजूदगी में तेजस्वी ने दी पत्रकार दिवाकर सहनी की तहरीर
दूसरी ओर, यूट्यूबर पत्रकार की ओर से एफआईआर दर्ज कराने के लिए तेजस्वी यादव खुद दरभंगा पहुंच गए। काफी संख्या में समर्थकों के साथ व सिंहवाड़ा थाना पहुंचे और मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में थानेदार से सवाल-जवाब करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। रात में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के सवाल पर सिंहवाड़ा थानेदार कहा कि पीड़ित पत्रकार ने खुद ही आवेदन नहीं दिया था। हालांकि पत्रकार दिवाकर सहनी ने इस दावे को गलत बताया।
सोशल मीडिया पर किया मारपीट का वीडियो साझा
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- ” बिहार सरकार में शहरी विकास एवं निकाय मंत्री जीवेश मिश्रा से अतिपिछड़ा समाज के होनहार निष्पक्ष पत्रकार ने क्षेत्र की जर्जर सड़क संबंधित सवाल किया तो मंत्री ने रात के अंधेरे में पत्रकार को बेरहमी से पीटा और माँ-बहन की अभद्र गालियां दी।
नकली दवा बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाला दवा चोरी में सजायाफ्ता मंत्री जीवेश मिश्रा श्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री बने बैठे है और ऊपर से गाली देकर अतिपिछड़ा वर्ग के पत्रकार को पीट रहे है।
क्या प्रधानमंत्री मोदी जी उनके चेहते मंत्री द्वारा पत्रकार की माँ-बहन को गाली देने पर अब टीवी पर बैठ टेसू बहायेंगे? क्या दिल्ली स्टूडियो में बैठे पत्रकार अब इस पर डिबेट करेंगे? क्या उनकी अंतरात्मा जगेगी? मुख्यमंत्री तो अचेत, बेसुध और मानसिक रूप से अस्वस्थ है लेकिन क्या प्रधानमंत्री मोदी जी इस गुंडे मंत्री को बर्खास्त करायेंगे?