करगहर विधानसभा क्षेत्र में ही है दिनेश कुमार राय का पैतृक निवास
Voice4bihar News. राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर तेज हुई हलचल के बीच सोमवार को 2010 बैच के आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने का निर्णय लिया। श्री राय के इस फैसले के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक बड़ी हलचल देखने को मिली। वर्तमान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार में पदस्थापित थे। चुनाव से पूर्व उनके वीआरएस को राजनीतिक पारी की शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है।
लंबे समय तक मुख्यमंत्री के निजी सचिव रह चुके हैं दिनेश
अपनी बेहतरीन कार्यशैली के कारण चर्चा में रहे श्री राय की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नजदीकियों से हर कोई वाकिफ है। कुछ वर्षो पहले की उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा से आइएएस में प्रोन्नति मिली थी। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लम्बे समय तक जुड़े रहे हैं और उनकी तैनाती ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री सचिवालय में रही है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में करगहर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कयास पिछले छह महीने से लग रहे थे, जिसपर अब मुहर लगती दिखाई देती है।
आईएएस के रुप में बेतिया डीएम का कार्यकाल सराहनीय
विज्ञापन
रोहतास जिले के करहगर प्रखंड के कुशाही गांव के मूल निवासी दिनेश कुमार राय आईएएस में प्रोन्नत होने से पहले छह साल से अधिक समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति के बाद उन्हें पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) में बतौर जिलाधिकारी तैनात किया गया था। वहां उनकी कार्यशैली की काफी सराहना हुई थी। इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव के तौर पर प्रोन्नत होकर फिर से पटना सचिवालय आ गए। इससे उनकी प्रशासनिक पकड़ और राजनीतिक समझ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
आईएएस में प्रोन्नति पर करगहर में हुआ था राजनेता की तरह स्वागत
सचिवालय में तैनाती के दौरान हाल के दिनों में करगहर विधानसभा क्षेत्र में उनके भव्य स्वागत समारोह ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी। सम्मान समारोह में करगहर से मिले प्रेम और समर्थन से अभिभूत श्री राय ने कहा था कि “मैं जात-पात का नहीं, जमात की बात करता हूं। यही कारण है कि यहां सभी समाजों के लोग उपस्थित हैं।” तभी से उनकी राजनीतिक पारी को लेकर चर्चाएं होने लगी। उस वक्त स्थानीय लोगों के ज़बरदस्त समर्थन और जनसमूह ने यह संकेत देना शुरू कर दिया था कि दिनेश कुमार राय अब प्रशासनिक सेवा से आगे बढ़कर जनसेवा की राह पर चलने के लिए तैयार हैं।
अभी खुला संकेत नहीं मिल रहा
हालांकि अभी खुले तौर पर राजनीति में आने के संकेत नहीं मिले हैं। बावजूद इसके, उनके वीआरएस लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा, खासकर तब जब नीतीश कुमार पहले भी अपने करीबी अफसरों को चुनाव में टिकट दे चुके हैं। बहरहाल, करगहर क्षेत्र में उन्हें भावी प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में उनके करगहर आगमन के बाद परिदृश्य और भी साफ हो जाएगा।