शनिवार को दाखिल हुआ केस, बुधवार को मुकदमे की सुनवाई होने की संभावना
बेतिया (Voice4bihar News)। बिहार में सत्तारुढ़ दलों के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी भूचाल लाने वाले जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को अब कानूनी दांवपेच का सामना करना पड़ सकता है। जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी की लीगल नोटिस से आगे बढ़कर अब भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर के खिलाफ 125 करोड़ की मानहानि का दीवानी मुकदमा दर्ज करा दिया है।
पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता समेत चार वकील करेंगे पैरवी
यह मुकदमा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ वर्मा तथा बेतिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजेश रंजन, राजन चतुर्वेदी तथा चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा ने कोर्ट में दायर किया है। जिसमें प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने संजय जायसवाल पर झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक व सामाजिक छवि धूमिल की है। यह मुकदमा सब जज प्रथम के न्यायालय में शनिवार को दाखिल किया गया, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है।
व्यावसायिक लाभ के लिए ओवरब्रिज के एलाइनमेंट में फेरबदल का आरोप
विज्ञापन
कोर्ट में दायर इस मुकदमे में कहा गया है कि प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों मीडिया के सामने झूठा आरोप लगाया था कि सांसद संजय जायसवाल ने अपने व्यावसायिक लाभ के लिए छावनी फ्लाई ओवर के एलाइनमेंट में फेरबदल करवा दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने उस पेट्रोल पंप से बेतिया नगर निगम को पेट्रोल आपूर्ति में कथित घोटाले का आरोप संजय जायसवाल पर लगाते हुए उन्हें पेट्रोल चोर तक कहा, जो सही नहीं है।
संजय जायसवाल ने पीके को भेजा था लीगल नोटिस
प्रशांत किशोर के आरोपों के बाद सांसद संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था, जिसका जवाब प्रशांत किशोर की ओर से आ गया है। दायर वाद में आरोप लगाया गया है कि जन सुराज के प्रशांत किशोर ने बिना ठोस साक्ष्य एवं सबूत के सांसद संजय जायसवाल के ऊपर भ्रामक एवं झूठा आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
गंभीर आरोपों से असहज हो गए हैं भाजपा व जदयू के बड़े नेता
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजनीति में पैठ जमा रहे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने चुनावी साल में कई भाजपा व जदयू नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व सांसद संजय जायसवाल के साथ ही जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी व उनकी बेटी लोजपा सांसद शांभवी चौधरी शामिल हैं।
बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगने के बाद दोनों दलों में असमंजस की स्थित बन गयी, लेकिन आरोपों का सीधा जवाब देने की बजाय मामले को अदालत तक ले जाने की कोशिश हो रही है। इससे पहले मंत्री अशोक चौधरी ने भी प्रशांत किशोर पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए लीगल नोटिस भेजा था। अब देखना होगा कि सियासत का यह खेल क्या रंग दिखाता है।