Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

Crime : 24 घंटे में डकैती की दो बड़ी वारदातों से दहला जमशेदपुर

लौहनगरी के कारोबारियों में दहशत का माहौल

195

- sponsored -

- Sponsored -

जमशेदपुर (voice4bihar news)। 24 घंटे में डकैती की दाे वारदातों से लौहनगरी दहल गयी है। एक दिन पूर्व सोनारी में ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना काे जमशेदपुर पुलिस सुलझा नहीं पायी थी कि अगले दिन इनोवा कार सवार बदमाशों ने कारोबारी से 30 लाख रुपये नकद लूट लिए। दोनों वारदात सीसीटीवी में कैद हैं।

कारोबारी से 30 लाख रुपये नकद लूटे जाने की वारदात बिष्टुपुर गुरुद्वारे के पास हुई। बताया जाता है कि कारोबारी साकेत आगीवाल घर से रुपये लेकर बैंक में जमा करने निकले थे। साकेत आगीवाल हिंदुस्तान युनिलीवर के डिस्ट्रीब्यटर हैं। वे स्कूटी से बैंक जा रहे थे। उनके साथ एनका एक स्टाफ भी था जा एक अन्य स्कूटी से था।

बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास कारोबारी से लूटे 30 लाख रुपये

साकेत जब गुरुद्वारा के पास से गुजर रहे थे तभी एक अन्य स्कूटी सवार ने उन्हें ओवरटेक किया। अभी साकेत आगीवाल और उनका स्टाफ कुछ भांप पाते कि इसके पहले ही सड़क किनारे खड़ी सफेद रंग की इनाेवा कार तेजी से चलकर उनकी स्कूटी के सामने आ गयी। अचानक इनोवा कार के सामने आने से साकेत ने हड़बड़ाकर अपनी स्कूटी रोक दी।

इसके बाद इनोवा से उतरे लुटेरे उनसे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे। साकेत ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने मिर्च पाउडर निकाला और साकेत की आंखों में झोंक दिया। इसके बाद साकेत आंखों में जलन से छटपटाने लगे और बदमाश इनोवा कार में सवार होकर भाग निकले।

इनोवा के पीछे-पीछे वह स्कूटी सवार भी भाग गये जिन्होंने साकेत आगीवाल को ओवरटेक किया था। इससे माना जा रहा है कि इनोवा कार सवार और स्कूटी सवार आपस में मिले हुए थे। इनोवा में चार जबकि स्कूटी पर दो लोग सवार थे। इधर, साकेत के साथ एक अन्य स्कूटी से चल रहे उनके स्टाफ ने बताया कि जब उसने इनाेवा सवार अपराधियों का पीछा करने की कोशिश की तो उन लोगों ने एक राउंड गाेली चला दी जिसके बाद वह रुक गया।

विज्ञापन

साेनारी के वर्द्धमान ज्वेलरी से लूट लिए थे 10 लाख के गहने

इसके एक दिन पहले साेनारी के वर्द्धमान ज्वेलरी नामक दुकान में छह लुटेरों के गैंग ने धावा बोला। सभी लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और मौका मिलते ही पिस्तौल निकालकर दुकान में मौजूद सभी कर्मचारियों और दुकान मालिक को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने दो मिनट के अंदर दुकान में रखे करीब दस लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेटे और निकलते बने दुकान के मालिक पंकज जैन ने जब विराेध किया तो लुटेरों ने उसे पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया।

दुकान के सीसीटीवी में कैद लुटेरों की करतूत।

हड़बड़ी में वारदात के बाद भागने के क्रम में एक अपराधी का मोबाइल धटनास्थल पर ही छूट गया। इस मोबाइल के सहारे जमशेदपुर पुलिस ने वारदात में शामिल गैंग का पता लगा लिया है। पुलिस को अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गयी एक बाइक वारदात के तीन घंटे बाद चांडिल के काठजोड़ के पास स्थित तालाब के पास से मिली। इस मामले में पुलिस सोनारी के कुख्यात हेते के भाई बंटी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पलामू का 18 साल का ऋतुराज सोनी है मास्टर माइंड 

पुलिस की मानें तो ज्वेलरी दुकान में डकैती का मास्टर माइंड पलामू का महज 18 साल का ऋतुराज सोनी है। वह एक साल पूर्व हुए एमबी लूटकांड में भी शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। उस वक्त नाबालिग होने के कारण उसे कोर्ट से आसानी से जमानत मिल गयी थी।

सोनारी ज्वेलरी दुकान डकैती मामले में पुलिस ने सुनील नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दुकान के सीसीटीवी की मदद से हुई। पुलिस ने इस मामले में लिप्त अन्य डकैतों की भी सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर ली है। उनका गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Comments are closed.