सुसाइड नोट में लिखा-रंगरूटों से 5-5 सौ रुपये वसूलने के लिए बनाते थे दबाव
पत्नी की तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं दी छुट्टी, बर्बाद करने की धमकी दी
नवादा (Voice4bihar News)। पुलिस लाइन नवादा में तैनात सिपाही अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि लाइन डीएसपी के उत्पीड़न व आर्थिक शोषण के त्रस्त होकर अमित ने जान दे दी। रविवार को जहां तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया, वहीं मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
कांस्टेबल ने आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट
सिपाही अमित कुमार ने आत्महत्या के पहले पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे गए अपने सुसाइडल नोट में लिखा है कि लाइन डीएसपी तथा प्रभारी इंस्पेक्टर ने निर्देश दिया था कि नए सिपाहियों से पांच-पांच सौ रुपये वसूल कर उन तक पहुंचाए। ऐसा नहीं किए जाने पर लाइन डीएसपी नाराज हो गए। इस बीच 10 अक्टूबर को अमित को छुट्टी पर जाना था, लेकिन उन्हें छुट्टी पर जबरन नहीं जाने दिया गया। इस कारण अमित काफी तनाव में जी रहा था।
विज्ञापन
हेडक्वार्टर डीएसपी से शिकायत की तो बौखला गए लाइन डीएसपी
अमित ने यह भी लिखा है कि उनकी पत्नी की बेहद तबीयत खराब थी। इसके कारण ही छुट्टी पर जाना चाह रहा था। जब लाइन बाबू ने उन्हें छुट्टी पर नहीं जाने दिया, तो उसने इसकी शिकायत हेड क्वार्टर डीएसपी से की। जिन्होंने लाइन बाबू को फोन कर छुट्टी पर भेजने के निर्देश दिए। इसके बावजूद लाइन डीएसपी ने कहा कि तुम ज्यादा काबिल मत बनो। तुम्हें मैं बर्बाद कर दूंगा। सस्पेंड कर बर्खास्त करवा दूंगा।
इस धमकी के बाद अंततः शनिवार को कांस्टेबल अमित ने पुलिस लाइन के निकट ही अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह नवादा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा कई बिंदुओं पर जांच भी की। दूसरी ओर इस घटना के बाद पुलिस कर्मियों में काफी रोष देखा जा रहा है तथा उत्पीड़न करने वालों अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज हो गई।
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने की जांच व कार्रवाई की मांग
पुलिस मेंस एसोसिएशन ने पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों को विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है। आरोप है कि पुलिस लाइन में पद स्थापित प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी इंस्पेक्टर तथा लाइन डीएसपी ने सिपाही अमित को जाति सूचक गालियां भी दी थी। इस कारण वह काफी सदमे में रह रहा था। यही वजह रहा कि उसने जीवन लीला समाप्त कर ली।