Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

राजद के एमवाई फैक्टर पर चिराग पासवान का नया फार्मूला, कहा-एम मतलब महिलाएं और वाई मतलब युवा

लोजपा (रामविलास) के चीफ ने कहा-आगामी विधानसभा चुनाव तय करेगा बिहार का भविष्य

0 12

- Sponsored -

- sponsored -

मुजफ्फरपुर के एमआइटी कॉलेज मैदान में की नव संकल्प महासभा

मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। मुजफ्फरपुर के एमआइटी कॉलेज मैदान में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव संकल्प महासभा में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए अपना नया राजनीतिक फार्मूला पेश किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का एमवाई फैक्टर मुसलमान और यादव तक सीमित है, लेकिन मेरे लिए एम का मतलब महिलाएं और वाई का मतलब युवा है। यही असली एमवाई फैक्टर है।

चुनाव में थोड़ी भी चूक हुई तो पिछड़ेपन का शिकार होगा बिहार : चिराग

संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा। अगर इस चुनाव में कोई चूक हुई तो अगले पाँच साल राज्य पिछड़ेपन का शिकार रहेगा। उन्होंने कहा कि पिता के निधन के बाद मुझे और मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश की गई। पहले परिवार से अलग करने का षड्यंत्र हुआ, फिर पार्टी से निकालने और यहाँ तक कि घर से सड़क पर फेंकवाने की कोशिश भी हुई, लेकिन मैं न टूटा हूँ, न दूँगा।

विज्ञापन

बिहार में विकास नहीं होने पर चिराग ने जताई चिंता

चिराग ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि जो सोचते हैं कि चिराग समाप्त हो जाएगा, वे भूल जाते हैं कि चिराग शेर का बेटा है। वहीं बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए चिराग ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी बिहार पिछड़ा हुआ है। आज भी हमारे युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है। दिल्ली और मुंबई के लोग रोजगार के लिए विहार क्यों नहीं आते? एम्स जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ विहार में क्यों नहीं हो सकती?

पीएम नरेंद्र मोदी को गाली प्रकरण की निंदा की

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे दिन की कल्पना करता हूँ जब दूसरे राज्यों के लोग रोजगार और इलाज के लिए बिहार आए। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा में राजद व कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री को गाली दी गई और लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे परिवार का अपमान किया गया। यही इनका संस्कार है। ऐसे लोगों से अब जनता को सवाल पूछना चाहिए कि इतने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार पिछड़ा क्यों रहा। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply