Header 300×250 Mobile

- Sponsored -

NH-139 पर औरंगाबाद, दाउदनगर व अरवल में बनेगा फोरलेन बाईपास, पटना पहुंचना होगा आसान

DPR बनाने का चल रहा काम, अगले 10 दिनों में मंत्रालय को रिपोर्ट मिलने का अनुमान

0 32

- Sponsored -

- sponsored -

संकीर्ण सड़क होने के कारण इन शहरों में अक्सर लगता है जाम, यातायात होती है बाधित

औरंगाबाद (Voice4bihar News)। राजधानी पटना से NH-139 के रास्ते औरंगाबाद होते हुए झारखंड की महाराजगंज सीमा तक आवागमन को आसान बनाने की कवायद तेज हो गयी है। केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 (NH-139) पर आवागमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए बिहार के औरंगाबाद, दाउदनगर और अरवल शहर में बाईपास सड़क का निर्माण करने के लिए अपनी सहमति और स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के औरंगाबाद स्थित कार्यपालक अभियंता ई. तुलसी प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि औरंगाबाद, दाउदनगर और अरवल शहर में फोरलेन बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) बनाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस कंपनी को DPR बनाने की जिम्मवारी दी गयी है वह अगले 10 दिनों में DPR तैयार कर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को सौंप देगी।

NH-139 पर बसे तीन शहरों में बनेगी 35 किलोमीटर फोरलेन सड़क

विज्ञापन

ई. प्रसाद ने बताया कि इन तीनों शहरों को मिलाकर करीब 35 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा और यह पूरी तरह ग्रीनफील्ड सड़क होगी। इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने फिलहाल इन शहरों में बाईपास सड़क के निर्माण पर अपनी सहमति और स्वीकृति दी है।

इस वजह से पड़ी बाइपास बनाने की आवश्यकता

दरअसल, NH-139 पर अवस्थित औरंगाबाद, दाउदनगर व अरवल में सड़क संकीर्ण होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इन शहरों के बीच से होकर वर्तमान में राष्ट्रीय उच्च पथ पर रोड जाम की स्थिति आम रहती है और आवागमन प्रभावित होता है। ऐसे में बाईपास सड़क का निर्माण हो जाने के बाद आवागमन की अच्छी सुविधा नागरिकों को मिलेगी।

औरंगाबाद-पटना सड़क के फोरलेन का प्रस्ताव केंद्र के पास लंबित

कार्यपालक अभियंता ई. तुलसी प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद-पटना सड़क के फोरलेन के निर्माण का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए अम्बा और एवं ओबरा में भी फोरलेन बाईपास सड़कों के निर्माण की मांग भी की गयी है। इस आलोक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन ने शीघ्र ही जनहित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। माना जा रहा है कि इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद NH-139 पर आवागमन में काफी सहूलियत हो जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

Leave A Reply