मौत की वजह स्पष्ट नहीं, हत्या या दुर्घटना का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस
नहाने के दौरान डूबने की आशंका जता रही पुलिस, आधिकारिक पुष्टि नहीं
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के पास पत्थर उत्खनन क्षेत्र में दो बालकों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना सोमवार की सुबह धौडांड़ थाना क्षेत्र में पहाड़ी इलाके में घटित हुई, जहां पानी से भरे एक गड्ढे से दोनों शवों को निकाला गया। वहीं पास में उनकी साइकिल पड़ी मिली। हालांकि दोनों नाबालिगों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
रविवार को दोपहर में निकले थे घर से, अगली सुबह मिली मौत की खबर
मृतक बच्चों की पहचान रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत नावाडीह गांव निवासी राजेश पाल के पुत्र सुधीर पाल (14 वर्ष) और प्रदीप पाल (12 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों बालक रविवार की दोपहर से ही लापता थे जबकि अगले दिन सुबह लाश मिली। परिजनों ने बताया कि सुबह खाना खाने के बाद दोनों साइकिल से धान का बाल चुनने निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।
विज्ञापन
इंद्रपुरी थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों के अनुसार, काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो इंद्रपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की नजर खदान के पास लावारिस पड़ी साइकिल और बच्चों के कपड़ों पर पड़ी। संदेह होने पर ग्रामीण खदान में उतरे और खोज शुरू की। कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शव पानी से बरामद कर लिए गए।
घटना को संदिग्ध बता रहे परिजन, हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता और स्वजन शोक में बदहवास है। परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका भी जताई है।
एएसपी बोले-नहाने के दौराने डूबने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा
घटनास्थल पर धौडांड़ और इंद्रपुरी थाना पुलिस के साथ पहुंचे डेहरी एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला नहाने के दौरान डूबने का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बच्चे खदान तक कैसे पहुंचे और उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
