अंगुली पर है मतदान की स्याही तो डॉक्टर देंगे नि:शुल्क परामर्श
सिनेमा घरों में 50 फीसद रियायती दर पर टिकट और रैपीडो की ओर से 50 रुपये तक की सेवा का नि:शुल्क मिलेगी
पटना (voice4bihar news)। छह अक्टूबर को बिहार की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान अपना कीमती मत देने वाले वोटर्स के लिए उपहारों की चौतरफा बारिश हो रही है। पटना के सिनेमा घरों में जहां 50 फीसद रियायती दर पर टिकट मिलेंगे वहीं रैपीडो ने अपने ग्राहकों के लिए 50 रुपये तक की सेवा का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है। अब IMA ने अपने सदस्य चिकित्सकों को नि:शुल्क परामर्श देने की सलाह दी है।
पटना जिला प्रशासन के स्वीप अभियान को आगे बढ़ाते हुए IMA की बिहार राज्य शाखा ने सभी चिकित्सकों से आग्रह किया है कि वे अपने क्लीनिक/नर्सिंग होम में आए मरीजों एवं परिजनों को मतदान का महत्व बताएं। साथ ही जो भी मरीज अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर स्याही लगी अंगुली दिखाएंगे उन्हें अपने क्लीनिक के ओपीडी में उस दिन निःशुल्क परामर्श दें।
राइड-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म रैपिडो ने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 में मतदाता भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की घोषणा की है। इस पहल के तहत पटना के नागरिक मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए “VOTENOW” कूपन कोड का उपयोग कर 50 रुपए तक की मुफ्त बाइक टैक्सी राइड ले सकते हैं। मतदान दिवस के दौरान रैपिडो ऐप पर 1200 से अधिक कैप्टन हर समय उपलब्ध रहेंगे। यह ऑफर 6 नवंबर को पटना में बुक की गई रैपिडो बाइक टैक्सी राइड्स पर मान्य होगा।
विज्ञापन
निर्वाचकों को मतदान के लिए सिनेमा घरों के संचालकों (प्रोपराइटर्स / प्रबंधकों) द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 06 नवंबर को मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50 फीसद छूट दी जाएगी। यह छूट 06 और 07 नवंबर को हरेक सिनेमा हॉल के सभी शो में दिया जाएगा। कोई भी मतदाता 06 नवंबर को मतदान कर किसी भी सिनेमा हॉल में अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें सिनेमा टिकटों पर 50 फीसद की छूट दी जायेगी।
कुर्जी इंडस्ट्रियल एरिया रोड स्थित कैफे Spring shakes ने घोषणा की है कि 06 नवंबर को मतदान करने के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाने पर हरेक ग्राहक को निःशुल्क मिनी फ्रेंच फ्राइज उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर 6 नवम्बर को 11 बजे पूर्वाह्न से 10 बजे रात्रि तक आने वाले उन सभी ग्राहकों को दिया जाएगा जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इन सबों के अलावा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, विद्यालयों के संघों, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसियेशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठनों आदि भी मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
